
Ronak will the textile market in bhilwara
भीलवाड़ा ।
कपड़ा व्यापारियों के लिए अगले दो माह व्यापार अहम है। व्यापारियों को उम्मीद है कि शादियों के सीजन, रमजान व तमिलनाडु के प्रसिद्ध त्यौहार आड़ी में अच्छी बिक्री होगी। अभी शादी सीजन चल रहा है, लेकिन रमजान से तेजी की उम्मीद है। 16 मई से रमजान और जून से आड़ी सीजन शुरू होगा। अगले सप्ताह से रमजान और आड़ी के लिए व्यापारी कपड़ा खरीदने के लिए भीलवाड़ा आने लग जाएंगे। इस दौरान ड्रेस की अधिक डिमांड रहती है। रमजान में ड्रेस मटीरियल्स की मांग होती है। कुछ लोग रमजान में कपड़े बांटते हैं। कई मध्यम परिवार हल्का कपड़ा लेकर गरीबों में बाटते हैं।
पिछले साल ऐसा
व्यापारियों का कहना है कि पिछले सीजन में अधिकतर व्यापारी जीएसटी में उलझे रहे लेकिन इस बार रमजान एक सप्ताह बाद शुरू होगा। उसके एक सप्ताह बाद माल भी जाने लगेगा। जो जुलाई के पहले सप्ताह तक जारी रहेगा।
आगे की प्लानिंग शुरु
पिछले साल जीएसटी लागू होने से हर कपड़ा व्यापारी ने पुराने स्टॉक को समाप्त किया था।इस बार कपड़ा बाजार के चलने की अच्छी उम्मीद है। व्यापारियों ने आगे की प्लानिंग शुरू कर दी है।
अतुल शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष भीलवाड़ा टेक्सटाइल ट्रेड फेडरेशन
मातृत्व दिवस मनाया
भीलवाड़ा. सेन्ट्रल एकेडमी बापूनगर में शनिवार को मातृ दिवस एवं राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। विद्यार्थियों ने अपनी भावनाओं को कविता, गीत व नृत्य के माध्यम से अभिव्यक्त किया। प्रधानाचार्य शालिनी दीक्षित ने सभी को मां का सम्मान करने का संकल्प दिलाया और कहा की हमारी एकता ही हमे विश्व में श्रेष्ठ स्थान दिला सकती है।
हैप्पी क्लब ने मनाया मदर्स डे
हैप्पी क्लब का शनिवार को मदर्स डे पूर्व संध्या पर मनाया गया। महिलाओं व युवतियों पर अत्याचारों को रोकने के लिए जागरूकता फैलाने की शपथ ली। महिलाओं पर अत्याचार रोकने के लिए सख्त कानून निर्माण पर भी चर्चा की गई। अध्यक्ष आशा माथुर, सचिव इन्द्रा सोनी सहित दर्जनों महिलाएं मौजूद थी।
Published on:
13 May 2018 03:35 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
