30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घर के बाहर खेल रही छात्रा को अगवा कर ले गया दरिंदा, सुनसान जगह ले जाकर किया गंदा काम, 24 घंटे में मध्यप्रदेश के नीमच से मुक्त कराया

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification
Schoolgirl abduction and rape in bhilwara

Schoolgirl abduction and rape in bhilwara

बरूंदनी।

क्षेत्र में रहने वाली बारह वर्षीय बालिका को अगवा कर उससे दुष्कर्म का मामला सामने आया है। बीगोद पुलिस ने चौबीस घण्टे में आरोपी युवक को नीमच से धरदबोचा। आरोपित पर पॉक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। उसे शनिवार को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया।

READ: शिक्षकों की कमी को लेकर छात्राएं सड़कों पर, मानव श्रृंखला बना किया प्रदर्शन, जहाजपुर—कोटड़ी—बिशनियां मार्ग पर लगाया जाम

बरूंदनी चौकी के नरेश कुमार सुखवाल के अनुसार, कक्षा छह में पढऩे वाली बालिका गुरुवार रात को घर के बाहर खेल रही थी। तभी बीगोद क्षेत्र के जीवा खेड़ा निवासी उदयलाल उर्फ भीमा भील उसे बहला-फुसलाकर ले गया। उसे सुनसान जगह ले जाकर दुष्कर्म किया। इस बीच रातभर परिजन बच्ची को तलाशते रहे। किसी ने उनको अंतिम बार उदयलाल के साथ देखने की बात कही।

READ: राजस्‍थान में यहां सौ जाने ले चुका है ये खूनी चौराहा, गुरु पूर्णिमा महोत्सव में शामिल होने जा रहे साइकिल सवार को कुचला


परिजनों ने शुक्रवार सुबह बीगोद थाने पहुंच कर घटनाक्रम की जानकारी दी। एसपी रामेश्वरसिंह के निर्देश पर थानाधिकारी प्रकाश मीणा, चौकी के सुखवाल और बड़लिया चौकी प्रभारी मुकेश टेलर तलाश में ले गए। उसके नीचम में होने का पता लगा। इस पर टीम को नीमच भेजा गया। वहां उदयलाल के पास पीडि़ता मिल गई। पुलिस ने पीडि़ता को मुक्त करवा कर आरोपी को अपहरण कर दुष्कर्म के आरोप में चौबीस घण्टे में गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस की मौजूदगी में हटाया अतिक्रमण
कोठिया. गांव के वार्ड नम्बर दो में शनिवार को आगूंचा रोड स्थित शिवजी मन्दिर से बाबा रामदेव मन्दिर तक प्रशासन ने सड़क से अतिक्रमण हटवाया। पूर्व में अतिक्रमियों को नोटिस देने के बावजूद भी अतिक्रमण नहीं हटाया इसके बाद कार्रवाई की गई। मौके पर हंगामे की स्थिति को देखते हुए ग्राम पंचायत ने मौके पर पुलिस जाप्ता बुला कर अतिक्रमण हटवाया। सरपंच अंजना जैन ने बताया कि मोहल्लेवासियों ने रास्ता संकरा होने व नालियां बंद होने को लेकर शिकायत की थी।

Story Loader