
स्वच्छता में शहर की रैंकिंग बढाने के लिए प्रशासन की पहल पर सात दिवसीय स्वच्छ भीलवाड़ा अभियान का शुरूआत सोमवार को हुई।
भीलवाड़ा।
स्वच्छता में शहर की रैंकिंग बढाने के लिए प्रशासन की पहल पर सात दिवसीय स्वच्छ भीलवाड़ा अभियान का शुरूआत सोमवार को हुई। कलक्टर मुक्तानंद अग्रवाल के देरी से पहुंचे पर अभियान की शुरुआत डेढ घंटे देरी से शुरू हुई। स्वच्छता अभियान में कुछ अधिकारियों को छोड़कर अधिकांश फोटो खिंचवाने में लगे रहे। अभियान में जनप्रतिनिधि, सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया।
स्वच्छ भारत अभियान के तहत भीलवाड़ा जिला प्रशासन द्वारा सात दिवसीय स्वच्छ भीलवाड़ा अभियान का शुभारंभ अजमेर चौराहे से जिला कलक्टर मुक्तानंद अग्रवाल ने सफाई कर किया। अभियान में भीलवाड़ा के जनप्रतिनिधिगण, सामाजिक एवं स्वयंसेवी संगठन, व्यापार संगठन, होटल व्यवसायी, कृषि उपज मंडी, आॅटो चालक, विभिन्न एसोसिएशन के प्रतिनिधि, शहर के सभी सरकारी एवं निजी कार्यालयों के कार्मिक, युवाजन एवं आम नागरिक शामिल हुए।
जिला कलक्टर अग्रवाल ने कहा कि हमें स्वयं सफाई के लिए पहल करनी पड़ेगी तभी भीलवाड़ा स्वच्छ हो पाएगा। कलेक्टर अग्रवाल ने चाय पोहे कचोरी समोसे बेचने वाले दुकानदारों को हिदायत दी कि दोबारा गंदगी नजर नहीं आनी चाहिए अगर वह साफ सफाई नहीं रख पाए तो उन पर जुर्माना किया जाएगा और फिर भी नहीं माने तो ठेले थडियों हटा दी जाएगी। इस मोके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर लालाराम गुगरवाल, चिन्मय गोपाल नगर परिषद आयुक्त रविंद्र सिंह के साथ अन्य अधिकारी कर्मचारी आदि मौजूद थे। इस मौके पर कलेक्टर अग्रवाल ने कहा कि हमारा प्रयास है कि शहर को सफाई में अच्छी रैंकिंग मिले। अग्रवाल ने कहा कि जन सहभागिता से ही शहर को साफ-सुथरा रखा जा सकता है उन्होंने गली मोहल्लों के लोगों से अपील की कि वह अपने इर्द-गिर्द साफ सफाई रखें।
निरंकारी समाज के स्वयंसेवकों ने की सफाई
निरंकारी समाज के स्वयंसेवकों ने अजमेर चौराहे से लेकर गोलप्याउ चौराहे तक झाड़ू लगा स्वच्छता अभियान में आहुतियां दी। वहीं स्काउट्स व अन्य समाजसेवी संगठनों ने अजमेर चौराहे से लेकर रोडवेज बस स्टैंड तक झाड़ू निकाला गया।
परिषद की लापरवाही से फैली गंदगी
दूसरी तरफ नगर परिषद की लापरवाही से माणिक्य लाल वर्मा कॉलेज के बाहर नाला चोक हो जाने के कारण सड़कों पर पानी भर गया। करीब दो घंटे बाद नगर परिषद के कर्मचारी पहुंचे तब तक सड़क पर दो-दो फीट गंदे नाले का पानी जमा हो गया।
Published on:
08 Jan 2018 02:44 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
