29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रांसपोर्टर के पास पकड़ा सात सौ किलो पॉलीथिन

नगर परिषद की टीम ने 700 किलो प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त किया

2 min read
Google source verification
Bhilwara, bhilwara news, Seven hundred kg polythene caught in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara news in hindi, Latest hindi news in bhilwara

नगर परिषद की टीम ने गुरूवार शाम शहर के ट्रांसपोर्टनगर क्षेत्र में एक ट्रांसपोर्टर के यहां कार्रवाई करते हुए करीब 700 किलो प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त किया

भीलवाड़ा।

नगर परिषद की टीम ने गुरूवार शाम शहर के ट्रांसपोर्टनगर क्षेत्र में एक ट्रांसपोर्टर के यहां कार्रवाई करते हुए करीब 700 किलो प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त किया। ये पॉलीथिन गुजरात से भीलवाड़ा में बिक्री के लिए पहुंचा था। परिषद की टीम पॉलिीथीन जब्ती के माामले में रिपोर्ट तैयार कर सम्बन्धित ट्रांसपोर्टर के खिलाफ कोर्ट में चालान पेश करेंगी।

READ: पोतियों की शादी के लिए रखी डेढ़ लाख की नकदी चोरी

परिषद के जनस्वास्थ्य शाखा प्रभारी सहायक अभियन्ता अखेराम बड़ोदिया ने बताया कि परिषद को सूचना मिली की गुजरात से भीलवाड़ा में बिक्री के लिए पॉलीथिन भेजा गया है। इसके आधार पर परिषद की टीम ने ट्रांसपोर्टनगर में बालाजी गोल्डन ट्रांसपोर्ट के गोदाम पहुंच कार्रवाई शुरू की। इस दौरान वहां पॉलीथिन से भरे 28 बैग जब्त किए गए। प्रत्येक बैग में करीब 25 किलो पॉलीथिन भरा हुआ था।

READ: तीन तस्करों को चार-चार साल का कारावास

पॉलीथिन से भरे इन सभी बैेग को टीम ने जब्त कर लिया। सूचना पर नगर परिषद आयुक्त रविन्द्रसिंह यादव भी मौके पर पहुंचे एवं कार्रवाई के बारे में जानकारी ली। जांच में पता चला कि ट्रांसपोर्टनगर में आई ये पॉलीथिन शहर के विभिन्न पॉलीथिन विक्रेताओं को मिलनी थी। गौरतलब है कि परिषद की टीम ने कुछ दिन पहले भी शहर के सेवा सदन रोड पर एक दुकान पर छापा मार करीब 900 किलो पॉलीथिन जब्त किया था।

लाडपुरा में की जनसुनवाई

प्रधान आपके द्वार कार्यक्रम के तहत गुरुवार को मांडलगढ़ प्रधान घनश्याम कंवर ने लाडपुरा में जनसुनवाई कर जनता की समस्याओं का समाधान किया। इस मौकेे पर उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं की जानकारी लेकर लोग इनका लाभ लें। शिविर में खाद्य सुरक्षा व पेंशन के 65 आवेदनों का निस्तारण किया गया। सोपुरा निवासी अर्जुन सिंह ने अमरतिया से सोपुरा रास्ते पर सड़क निर्माण की मांग की, जिस पर प्रधान ने इसे शीघ्र पूरा करने की घोषणा की। भारिण्डा में बोरवेल कराने की मांग पर प्रधान ने यहां बोर कराने की घोषणा की। इस मौके पर प्रधान ने वार्ड 4 व 8 में नवनिर्मित सीसी सड़क का लोकार्पण किया।