26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीलवाड़ा : भागवत कथा में बागेश्वर धाम के शास्त्री आएंगे

भीलवाड़ा. विश्व शांति सेवा समिति के तत्वावधान में देवकीनंदन ठाकुर के मुखारबिंद से 24 से 30 सितम्बर तक आरसी व्यास कॉलोनी के मोदी ग्राउंड पर संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
भीलवाड़ा : भागवत कथा में बागेश्वर धाम के शास्त्री आएंगे

भीलवाड़ा : भागवत कथा में बागेश्वर धाम के शास्त्री आएंगे

भीलवाड़ा. विश्व शांति सेवा समिति के तत्वावधान में देवकीनंदन ठाकुर के मुखारबिंद से 24 से 30 सितम्बर तक आरसी व्यास कॉलोनी के मोदी ग्राउंड पर संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा होगी।

श्रीमद् भागवत कथा में एक दिन के लिए बागेश्वर धाम पीठाघीश्वर पं. धीरेन्द्रकृष्ण शास्त्री भी उपस्थिति रहेंगे। कथा की व्यवस्थाओं के लिए आरसी व्यास कॉलोनी सेक्टर-9 कार्यालय का शुभारंभ हनुमान टेकरी के महंत बनवारीशरण काठियाबाबा के सानिध्य में हुआ। उन्होंने कहा कि सभी के प्रयासों से एक बार फिर से देवकीनंदन ठाकुर के मुखारबिंद से भागवत कथा होगी।
कथा को लेकर समिति की 21 सदस्यीय कार्यकारिणी बनाई गई। इसमें संयोजक श्यामसुन्दर नौलखा, अध्यक्ष आशीष पोरवाल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमेन्द्र शर्मा, महासचिव राजेन्द्र कचोलिया, कोषाध्यक्ष राकेश दरक, सचिव धर्मराज खण्डेलवाल, सह सचिव बालमुकुंद सोनी, संयुक्त सचिव दिलीप काष्ट एवं 13 सदस्य मनोनीत किए गए। संरक्षक मण्डल के सदस्य सुशील डांगी भी मौजूद रहे। संयोजक नौलखा ने बताया कि मोदी ग्राउण्ड पर 24 से 30 सितम्बर तक दोपहर 1 से 5 बजे तकसंगीतमय श्रीमद् भागवत कथा को सफल बनाने एवं समाज के हर वर्ग की इसमें सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए महंत बनवारीशरण काठियाबाबा के सानिध्य में व्यापक स्तर पर तैयारियां की जा रही है।