
Silver price continues to soar, rises by 2 thousand to reach 1.10 lakh
ईरान व इजराइल के बीच चल रहे युद्ध व अमरीका ऋण चिंताओं, सुरक्षित निवेश की मांग में वृद्धि के कारण भारतीय बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है। जहां एक ओर 24 कैरेट सोना 1.2 लाख के पास पहुंच चुका है, वहीं चांदी 1.10 लाख प्रति किलो तक बिक रही है। जून के दूसरे हफ्ते की शुरुआत आम खरीदारों के लिए अच्छी खबर नहीं है, लेकिन निवेशकों के लिए अच्छी खबर लेकर आई है। मंगलवार को सर्राफा बाजार में सोने के दामों में मामूली गिरावट दर्ज की गई। जबकि चांदी की कीमतों में 2 हजार रुपए प्रति किलोग्राम का उछाल आया है। चांदी की कीमतें लगातार बढ़ने से मंगलवार को इसके दाम 1.10 लाख रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गए। सर्राफा बाजार में चांदी 1,10,000 रुपए प्रति किलोग्राम के अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। यह वृद्धि डॉलर में कमजोर रुख, शुल्क को लेकर अनिश्चितता और अमरीका ऋण चिंताओं के कारण हो रहा है। सर्राफा व्यापारियों का कहना है कि चांदी की कीमतों में यह उछाल दीपावली तक जारी रह सकती है। इसकी कीमत 1.25 लाख तक पहुंच सकती है। मंगलवार को चांदी 1 लाख 10 हजार रुपए प्रति किलो तथा सोना 10 ग्राम 1 लाख 2 हजार 200 रुपए के भाव बोले गए।
Published on:
18 Jun 2025 08:51 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
