
बैंक से राशि निकाल कर निकली वृद्धा को रास्ते में अकेली देखकर युवक 55 हजार रुपए छीनकर भाग गया
शाहपुरा।
कस्बे में सोमवार को बैंक से राशि निकाल कर निकली वृद्धा को रास्ते में अकेली देखकर युवक 55 हजार रुपए छीनकर भाग गया। वारदात से पहले युवक खाते से राशि निकालने में मददगार बना। वारदात कर भागते युवक दुकान के बाहर लगे सीसी कैमरे में कैद हो गया। शाहपुरा थाना पुलिस ने फुटेज के आधार पर उसकी तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार सदर बाजार स्थित रेगर गली, तेली मोहल्ला निवासी जमना देवी रेगर (65) महलों के चौक स्थित एसबीआई बैंक में खाते से राशि निकालने गई। साक्षर नहीं होने से उसने पहले से वहां खड़े युवक से मदद मांगी। युवक ने विड्रोल भरकर दे दिया। इस पर जमना देवी खाते से 55 हजार रुपए निकाल कर घर के लिए चल दी। सदर बाजार में बांडी के निकट सकड़ी गली से गुजरते समय पीछे से बैंक में मददगार बना युवक आया और जमना देवी के हाथ से 55 हजार रुपए, एटीएम और अन्य कागजात छीनकर बाजार की ओर भाग गया।
जमना देवी चिल्लाते हुए गली से बाजार में आई, लेकिन तब तक युवक भाग गया था। व्यापारी और वहां से गुजर रहे लोगों ने जमना देवी को रोते हुए और चिल्लाते हुए देखा। इस दौरान वहां भीड़ जमा हो गई। सूचना पर शाहपुरा पुलिस भी वहां पहुंच गई। वृद्धा को दिलासा देते हुए आसपास दुकान के बाहर लगे सीसी कैमरे को खंगाला गया। जिसमें भागते हुए युवक को वृद्धा ने पहचान लिया। उसने बताया कि बैंक में उसने विड्रोल फार्म भरने में मदद की थी। उसने आसमानी पेंट व ऑपन शर्ट पहना हुआ था। चेहरे पर हल्की दाढी है। इस बीच पुलिस उपाधीक्षक सुरेश कुमार सावरियां भी वहां पहुंच गए। पुलिस ने बैंक पहुंच कर वहां से भी फुटेज लेकर युवक की पहचान में जुट गई।
Published on:
08 Jan 2018 09:49 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
