31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गेहूं केे बॉक्‍स में रखेे लाखों रुपए के गहने चुराए,  गृह स्वामी को कमरे में बंद कर दूसरी जगह चोरी

चोर गृह स्वामी को कमरे में बंद कर एक और चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए नकदी सहित आभुषण चुरा ले गए।

2 min read
Google source verification
Stole jewels of Lakhs of rupees in bhilwara

Stole jewels of Lakhs of rupees in bhilwara

माण्डल।

थाना क्षेत्र में गुरुवार रात को चोरों ने गृह स्वामी को कमरे में बंद कर एक और चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए नकदी सहित आभुुषण चुरा ले गए। जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा मार्ग पर दूर संचार विभाग के सामने जगदीश शर्मा के मकान में चोरों ने छत पर दरवाजे को अंट लगा अन्दर प्रवेश किया व मकान में सो रहे गृह स्वामी को कमरे में ही बंद कर वहां रखे 14 हजार 5 सौ रूपये नकद, दो सोने की अंगुठी व अन्य दस्तावेज चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी सुबह जाग होने के बाद लगी ।

READ: तेज गर्मी व लू से 11 राष्ट्रीय पक्षियों ने दम तोड़ा, दो घायलों को ग्रामीणों ने शक्कर व नमक का घोल पिलाया तो स्वस्थ होकर उड गए



चोरों ने दो दिन पूर्व एक बार फिर पुलिस गश्त व्यवस्था को धता बताते हुये एक सूने मकान को निशाना बनाते हुये स्वर्ण आभूषण सहित नकदी चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी शुक्रवार को मकान मालिक के आने के बाद लगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। चौकी प्रभारी सुरेश सोनी ने बताया कि हरियाणा के जर्जर जिले के बेरी थाना के महेराना निवासी सुभाष पांचाल हाल मुकाम कृष्ण नगर बिती 20 तारीख को परिवार सहित अपने पुस्तैनी गांव गया था। पीछे मकान की चाबी अपने भाई दिलबाग सिंह को सौंपी। मकान के बाहर दरवाजा खुला देख पड़ौसी ने गुरूवार को दरवाजा खुला होने की सूचना दी। जिस पर उसके भाई को बताया तो भाई ने कहा कि वह रात को वहां सोने नहीं गया।

READ: लावारिश मिली थैली में खेलते हुए बताई तीली तो जोरदार विस्फोट, दो भाई समेत चार बालक झुलसे

ये हुए सामान चोरी
गेहूं के बक्से में रखे 17 तोले सोने के आभूषण- चैन, झुमकी , सिक्का, अंगूठी व 500 ग्राम चांदी के पायजम व अन्य आभूषणों सहित एक लाख 65 हजार रुपए की नगदी चोरी हो गई।