
Stole jewels of Lakhs of rupees in bhilwara
माण्डल।
थाना क्षेत्र में गुरुवार रात को चोरों ने गृह स्वामी को कमरे में बंद कर एक और चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए नकदी सहित आभुुषण चुरा ले गए। जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा मार्ग पर दूर संचार विभाग के सामने जगदीश शर्मा के मकान में चोरों ने छत पर दरवाजे को अंट लगा अन्दर प्रवेश किया व मकान में सो रहे गृह स्वामी को कमरे में ही बंद कर वहां रखे 14 हजार 5 सौ रूपये नकद, दो सोने की अंगुठी व अन्य दस्तावेज चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी सुबह जाग होने के बाद लगी ।
चोरों ने दो दिन पूर्व एक बार फिर पुलिस गश्त व्यवस्था को धता बताते हुये एक सूने मकान को निशाना बनाते हुये स्वर्ण आभूषण सहित नकदी चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी शुक्रवार को मकान मालिक के आने के बाद लगी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। चौकी प्रभारी सुरेश सोनी ने बताया कि हरियाणा के जर्जर जिले के बेरी थाना के महेराना निवासी सुभाष पांचाल हाल मुकाम कृष्ण नगर बिती 20 तारीख को परिवार सहित अपने पुस्तैनी गांव गया था। पीछे मकान की चाबी अपने भाई दिलबाग सिंह को सौंपी। मकान के बाहर दरवाजा खुला देख पड़ौसी ने गुरूवार को दरवाजा खुला होने की सूचना दी। जिस पर उसके भाई को बताया तो भाई ने कहा कि वह रात को वहां सोने नहीं गया।
ये हुए सामान चोरी
गेहूं के बक्से में रखे 17 तोले सोने के आभूषण- चैन, झुमकी , सिक्का, अंगूठी व 500 ग्राम चांदी के पायजम व अन्य आभूषणों सहित एक लाख 65 हजार रुपए की नगदी चोरी हो गई।
Published on:
25 May 2018 10:33 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
