25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बदले मौसम के मिजाज ने उड़़ाए होश, लोगों में दहशत, अंधड़ साथ हुई बारिश ने दी राहत

दोपहर तक चिलचिलाती धूप और प्रचंड गर्मी के बाद शाम को मौसम ने एकाएक पलटा खाया

2 min read
Google source verification
Storm and rain in bhilwara

Storm and rain in bhilwara

भीलवाड़ा।

मौसम विभाग की अंधड़ की चेतावनी के बीच शुक्रवार शाम को जिले के कुछ हिस्सों में बूंदाबादी हुई। दोपहर तक चिलचिलाती धूप और प्रचंड गर्मी के बाद शाम को मौसम ने एकाएक पलटा खाया। तेज हुवा चली। जिले के गंगापुर, सवाईपुर और आकोला सहित कई इलाकों में थोड़ी देर के लिए हल्की बारिश हुई। इधर मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में फिर धूलभरी हवा चलने और हल्की बारिश होने की चेतावनी दी है।

तेज हवा के साथ बारिश शुरू

जिले में कई क्षेत्रों में शुक्रवार शाम अचानक मौसम में आए बदलाव से तेज हवा के साथ बारिश शुरू हुई। बारिश से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। जिले के अमरगढ, बरूंदनी, काछोला व आकोला क्षेत्र में बारिश शुरू हुई। कई जगहों पर तेज बारिश शुरू हुई। जिसे देखते ही देखते गली मोहल्ले में पानी बहने लगा। जिससे तेज गर्मी से राहत मिली।

मौसम विभाग ने दी चेतावनी

जिले में अगले 48 घण्टों में धूलभरी हवा चलने एवं हल्की बारिश होने की भारतीय मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। प्रभारी अधिकारी आपदा एवं बाढ़ नियंत्रण कक्ष ने सभी उपखण्ड अधिकारियों को अपने क्षेत्र के सभी अधिकारियों को मुख्यालय पर रहने के लिए पाबंद करने के साथ ही आमजन को भी सतर्क रहने को कहा है।

प्रशासन ने चेताया- सावधानी बरतें

अलवर, भरतपुर जिलों में पिछले दिनों आए तूफान से डरे प्रशासन ने आम नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी है। लोगों से कहा गया है कि वे संचार माध्यमों से मौमस की जानकारी लेते रहें। आस पास के शरण स्थलों तथा वहां तक पहुंचने के मार्ग की जानकारी रखें। आपातकालीन सामग्री जैसे आवश्यक खाद्य सामग्री, दवा, टार्च व बैट्री आदि तैयार रखें। जब तक मौसम साफ न हो जाए तब तक घर से बाहर न निकलें। बिजली गर्जन के दौरान धातु के साजो सामान तथा लोहे की तारबंदी तथा अन्य धातु की वस्तुओं को न छुएं।