25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्रावासों में नहीं होगा आधार के बिना प्रवेश, आॅनलाइन करना होगा आवेदन

समाज कल्याण विभाग के छात्रावासों में अब प्रवेश के लिए छात्र-छात्राओं को आधार नंबर देना होगा

2 min read
Google source verification
Dormitory will not be accessible without base in bhilwara

Dormitory will not be accessible without base in bhilwara

भीलवाड़ा।

समाज कल्याण विभाग के छात्रावासों में अब प्रवेश के लिए छात्र-छात्राओं को आधार नंबर देना होगा। बिना आधार छात्रावास में प्रवेश नहीं मिलेगा। विभाग ने सत्र 2018-19 में प्रवेश के लिए गाइडलाइन जारी की। इस बार प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

READ: मनरेगा में अव्यवस्थाएं: पारा 44 पार, छाया-पानी भूली सरकार


सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग के भीलवाड़ा जिले में 3६ छात्रावास हैं, जिनमें प्रतिवर्ष लगभग 1600 सीटे हैं। इसमें एक कॉलेज स्तरीय छात्रावास भी शामिल है। सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग की राजकीय छात्रावासों में प्रवेश के लिए अब आधार कार्ड जरूरी हो गया है।

READ: बिन पानी के दमकल पहुंची आग बुझाने


ये चाहिए दस्तावेज
आधार नंबर या यूआईडी नंबर अथवा आधार ईआईडी रसीद केसाथ ई मेल, आईडी, मोबाइल नंबर, भामाशाह कार्ड नंबर अथवा भामाशाह रजिस्ट्रेशन नंबर, मूल निवास प्रमाण-पत्र, गत वर्ष की अंक तालिका, जाति प्रमाण पत्र, बीपीएल परिवार के लिए बीपीएल प्रमाण पत्र, विशेष योग्यजन के लिए निशक्तता प्रमाण पत्र, गैर बीपीएल के आय प्रमाण पत्र, अनाथ बालकों के प्रवेश के लिए माता-पिता की मृत्यु का प्रमाण पत्र व विधवा आवेदकों के लिए पति की मृत्यु का प्रमाण पत्र देना अनिवार्य है।

इस साल ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया चालू की

सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के उप निदेशक शरद शर्मा ने कहा छात्रावासों में प्रवेश के लिए इस साल से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चालू की गई है। इसमें पहचान के तौर पर आधार कार्ड भी मांगा जा रहा है। प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ की है। विद्यालयों में पूर्व में रह रहे आवासित विद्यार्थियों को भी प्रतिवर्ष ई-मित्र, कियोस्क, साइबर कैफे या निजी इंटरनेट आदि के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा।


ग्रामीणों ने खुद ही करवाया हैण्डपम्प ठीक
जसवंतपुरा में प्रशासन की लापरवाही से जलदाय विभाग के कुओं में पानी होते हुए भी टंकियों तक पानी नहीं पहुंच रहा है। पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से पानी बीच में ही बह जाता है।

पिछले पन्द्रह दिनों से पानी की समस्या से जूझ रहे ग्रामीणोंं को हैंडपंपों के खराब एवं फ्लोराइडयुक्त पानी पीने को मजबूर है। ग्राम पंचायत एवं उच्च अधिकारी को अवगत करवाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। खराब पड़े हैंडपंप को मिस्त्री भेरूलालशर्मा एवं नेहरू युवा मंडल के सदस्यों ने मिलकर श्रम दान करके सार्वजनिक हैंडपम्प को ठीक करवाया।