
Summer camp in bhilwara
भीलवाड़ा।
राजस्थान पत्रिका के शैक्षिक अनुभाग पत्रिका इन एजुकेशन (पाई ) के समर कैंप का आगाज सोमवार सुबह रोडवेज बस स्टैंड के पास श्री वद्र्धमान जैन पब्लिक स्कूल परिसर में होगा। कैंप में हर आयु वर्ग के लिए विभिन्न कोर्स उपलब्ध होंगे। इसमें भाग लेने के लिए प्रतिभागी सुबह कैंप स्थल पर ही मौके पर पंजीयन करा अपना स्थान सुनिश्चित कर सकते हैं। कैंप में शहर की जानी मानी फैकल्टी विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण देंगी। इसके प्रायोजक जिंदल सॉ लिमिटेड है।
यहां से ले सकते हैं आवेदन
समर कैम्प में भाग लेने के लिए राजस्थान पत्रिका कार्यालय, मोनार्क स्टूडियो बस स्टैंड के पास, पोरवाल ग्राफिक्स शिवम प्लाजा मणिक्यनगर चौराहा, प्रकाश पुस्तक मंदिर पुरानी धानमंडी, मधुरम हैंडलूम नागोरी गार्डन, पूजा स्टेशनर्स टंकी के पास आर के कॉलोनी, बार्बी आर्ट, जाट भवन सूर्यमहल के पास से भी समर कैंप के आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 79768-03856 तथा 94149-72700 पर संपर्क कर सकते हैं।
दो फोटो लगाने होंगे
समर कैंप में शामिल होने के लिए नजदीकी सेंटर से फॉर्म निशुल्क प्राप्त कर सकते हैं। इसके बाद राजस्थान पत्रिका कार्यालय में दो फोटो के साथ व निर्धारित शुल्क के साथ संपर्क करना होगा। अभ्यर्थी 48 से अधिक कोर्सेज में भाग ले सकते हैं।
ये है कोर्स
स्केटिंग, एडवांस इंग्लिश, फिटनेस फोर फिमेल, पॉवर योगा, स्पोकन इंग्लिश, ऐरोबिक्स, फ्लावर/ कार्ड मेकिंग, सिन्थे साईजर,पर्सनल्टी डवलपमेन्ट,पत्रकारिता, वैदिक मैथ्स, स्केचिंग, सिल्क थ्रेड ज्वैलरी, हेयर एण्ड ब्यूटी केयर, इंटीरियर डिजाइनिंग, हिप होप जुगल (जैक्स), सेल्फ मेकअप एण्ड साड़ी डे्रपिंग ,वैस्टर्न डांस बॉलीवुड डांस , क्ले आटर्ï एण्ड पोर्ट डकोरेशन ,फोटोग्राफी , जुम्बा डांस, केलीग्राफी ,मेहन्दी, फैशन डिजाइनिंग, गिटार, लोकिंग पोपिंग ,कन्टेम्परी डांस, मल्टी क्युसिन कुकिंग, ऑर्किटेक्चर डिजाईनिंग/ ओटो केड, ३डी प्रिन्टिंग ,फन फूड, इंग्लिश ग्रामर, सालसा, अबेकस क्यूक केल्कुलेशन, एंकरिंग,वास्तु, फड़ पेन्टिंग/कोलाज पेन्टिंग, पेपर कूलिंग ज्वैलरी,, बेसिक कम्प्यूटर ,टेली ,ग्राफिक डिजाइनिंग, एनीमेशन, 3डी ड्रोईंग ,बॉडी बिल्डिंग , वेब डिजाइनिंग तथा कम्प्यूटर हार्डवेयर कोर्स होंगे।
Published on:
14 May 2018 11:37 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
