9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

समर कैम्प का आगाज, ऑन स्पॉट भी होंगे रजिस्ट्रेशन

राजस्थान पत्रिका के शैक्षणिक अनुभाग पत्रिका इन एजुकेशन (पाई) की ओर से सोमवार को भीलवाड़ा में समर कैम्प शुरू हुआ

2 min read
Google source verification
Summer camp in bhilwara

Summer camp in bhilwara

भीलवाड़ा।

ग्रीष्मावकाश में प्रतिभा निखारने और विषय विशेषज्ञों के मार्गदर्शन दिलाने के लिए राजस्थान पत्रिका के शैक्षणिक अनुभाग पत्रिका इन एजुकेशन (पाई) की ओर से सोमवार को भीलवाड़ा में समर कैम्प शुरू हुआ। रोडवेज बस स्टैण्ड के पास स्थित वर्धमान सीनियर सैकण्डरी स्कूल में जिंदल सॉ लिमिटेड के सहयोग से शुरू हुए समर कैम्प में भाग लेने वाले बच्चे, युवा व प्रौढ़ का न सिर्फ हुनर निखरेगा, बल्कि उनका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।

READ: धरती पुत्रों को रथों के माध्यम से घर बैठे मुहैया कराएंगे गुणवत्तायुक्त बीज

आगामी 11 जून तक चलने वाले इस कैम्प में बच्चों और बड़ों के लिए स्पेशल कोर्सेज डिजाइन किए गए है। कैम्प में 48 से ज्यादा कोर्सेज का प्रशिक्षण कुशल विशेषज्ञों द्वारा दिया जा रहा है। समर कैम्प का उद्घाटन जिंदल सॉ ग्रुप के प्रतिनिधि नंदकुमार व अमित चौधरी, वर्धमान सीनियर सैकण्डरी स्कूल के सचिव महावीर पोखरना तथा राजस्थान पत्रिका के जोनल हैड व संपादकीय प्रभारी जयप्रकाश सिंह ने मां सरस्वती की तस्वीर के सामने दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया।

READ: ट्रोमा वार्ड में मोबाइल टॉर्च की रोशनी में मरीजों का इलाज, आधे घंटे तक जिंंदगी और मौत से जंग

पं. महेश व्यास ने पूजा अर्चना करवाई। पाई समर कैम्प को लेकर युवाओं में खासा उत्साह है। समर कैम्प में भाग लेने के लिए निर्धारित जगहों पर पंजीयन के लिए युवाओं में होड़ मची हुई है। समर कैम्प में आत्मरक्षा के गुर सिखाने के साथ ही अंग्रेजी भाषा दक्षता का प्रशिक्षण मिल रहा है। कैम्प के पहले दिन सोमवार को वर्धमान स्कूल में ग्रुप ए में सुबह 7 से 8 बजे तक सेल्फ डिफेन्स व स्कैटिंग, ग्रुप बी में सुबह 8 से 9 बजे तक सालसा, अबेकस क्यूक केलकुलेशन, एंकरिंग, वास्तु, फड़ पेंटिंग, पेपर कूलिंग ज्वेलरी व कार्ड मेकिंग, ग्रुप सी में सुबह 9.30 से 10.30 बजे तक वेस्टर्न डांस, बॉलीवुड डांस व क्ले आर्ट एंड पोर्ट डेकोरेशन कोर्स शुरू हुए। इसके साथ ही ग्रुप डी, ई व एफ के करीब 36 कार्सेज 21 मई से प्रारंभ होंगे।

अभी भी करवा सकते है रजिस्ट्रेशन

कैम्प के विभिन्न कोर्स में शामिल होने के इच्छुक विद्यार्थी एवं युवा सुबह 7 से 11 बजे तक ऑन द स्पॉट भी पंजीयन करवा सकते है। इसके लिए उन्हें समर कैम्प की अवधि में ही वर्धमान सीनियर सैकण्डरी स्कूल में सम्पर्क करना होगा। इसके अलावा सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक पांसल चौराहा स्थित राजस्थान पत्रिका के कार्यालय में भी पंजीयन करवा सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए 79768-03856 तथा 94149-00727 पर संपर्क कर सकते हैं।