25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पारा 44 डिग्री सेल्सियस पहुंचा, तंदूर सा तपा भीलवाड़ा

गर्मी ने रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया शहर में सोमवार सबसे गर्म दिन रहा तापमापी का पारा चढ़कर 44 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया

2 min read
Google source verification
bhilwara, bhillwara news, summer in bhilwara,  Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

गर्मी ने रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया शहर में सोमवार सबसे गर्म दिन रहा तापमापी का पारा चढ़कर 44 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया

भीलवाड़ा।
गर्मी ने रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया। शहर में सोमवार सबसे गर्म दिन रहा। तापमापी का पारा चढ़कर 44 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। हालात यह कि आसमान से आग बरसी। इससे भीलवाड़ा तंदूर के समान तप गया। गर्मी बढ़ जाने से बैचेनी बढ़ गई है। पंखें फेल हो गए और कूलर और एसी ही सहारा बने है। सुबह दस बजे ही सूर्यदेव ने आंखें तरेर ली। दिन चढऩे के साथ ही गर्मी बढ़ती गई। दोपहर बारह बजे तक सड़के खाली हो गई। बाजार में सन्नाटा पसर गया। लू की थपेड़ों के बीच लोग घरों और दफ्तरों में दुबक गए। अघोषित कफ्र्यू जैसे हालत हो गए। लोगों के जेहन में एक ही सवाल था कि गर्मी ने अभी से रंग दिखा दिया तो मई और जून बाकी है।

READ: पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत ने पत्रिका डॉट काम की खबर को रिट्वीट करते हुए लिखा यह घटना मानवता के लिए शर्मनाक


दिन में चैन न रात में आराम
गर्मी के आलम यह है कि न दिन में चैन मिल रहा न ही रात में। रविवार रात का पारा भी 28.4 डिग्री पहुंच गया। इससे रात में भी गर्म हवाएं चलती रही। गर्मी बढऩे से पेयजल की मांग बढ़ गई है। लोग पेयजल के लिए भटकते देखे जा सकते है। दानदाताओं ने बाजार में कैनें भी रखवाई है। राहगीरों की प्यास बुझाने के लिए प्याऊ भी खुल गई है।

READ: किराए पर मकान ले गृहस्वामी को दुष्कर्म के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी, महिला समेत दो गिरफ्तार


खान-पान में बदलाव
गर्मी बढऩे से लोगों के खान-पान में भी बदलाव आया है। छाछ, कैरी का पानी, आमरस, तरबूज, खरबूजा, कोल्ड ड्रिंक की मांग बढ़ गई है। जगह-जगह गन्ने की चरखियां चल गई है। सांझ ढलने के बाद पार्कों में रौनक बढ़ी है। गर्मी से राहत के लिए बच्चे से लेकर बड़े तक पार्कों की ओर रूख कर रहे है।