8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

सूर्योदय मुफ्त बिजली योजना: पोस्टमैन करेंगे ग्राहकों का पंजीयन

हर पोस्टमैन व ग्रामीण डाक सेवकों को दिया 60 का लक्ष्यजिले में 391 डाक सेवक व 70 पोस्टमैन

2 min read
Google source verification
सूर्योदय मुफ्त बिजली योजना: पोस्टमैन करेंगे ग्राहकों का पंजीयन

सूर्योदय मुफ्त बिजली योजना: पोस्टमैन करेंगे ग्राहकों का पंजीयन

केंद्र सरकार की अंतरिम बजट में घोषित सूर्योदय मुफ्त बिजली योजना को जन-जन तक पहुंचाने में डाक विभाग अहम भूमिका निभाएगा। योजना में डाक विभाग को नोडल एजेंसी बनाया है। पोस्टमैन और ग्रामीण डाक सेवकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। जिले में 391 डाक सेवक व 70 पोस्टमैन शामिल है। बिजली बचाने और विद्युत क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के लिए केंद्र सरकार ग्राहकों को 300 रुपए यूनिट बिजली मुफ्त देगी।


इसमें घरों की छत पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे। सूर्य की किरणों से बिजली उत्पादन होगा। यह पावर ग्रिड से सस्ती होगी। पोस्टमैन और ग्रामीण डाक सेवकों से नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के मोबाइल एप पर घर-घर जाकर पंजीकरण करेंगे। इसके लिए डाक विभाग अभियान चलाएगा। प्रति डिवाइस या डाक सेवक को 60 पंजीयन करने का लक्ष्य दिया है। यह पंजीयन 8 मार्च तक किए जाएंगे।

ऐसे होगा पंजीयन
पंजीयन के लिए घर के रूफटॉफ की तस्वीर, ग्राहक का मोबाइल नंबर, मेल आईडी, के नम्बर, उपभोक्ता का नाम, खाता संख्या, बिजली बिल की फोटो की जानकारी अपलोड कर सोलर रूफटॉप के लिए पंजीयन किया जाएगा।

मास्टर ट्रेनर होगा तैयार
डाक विभाग हर डिवीजन में मास्टर ट्रेनर तैयार करेगा, जो अन्य को प्रशिक्षण देगा। इसकी तैयारी शुरू कर दी गई है। ये ट्रेनर पोस्टमैन और ग्रामीण डाक सेवकों को योजना के पंजीयन, सब्सिडी संबंधित प्रशिक्षण देंगे।
कैसे और कितनी मिलेगी सब्सिडी

औसत मासिक बिजली खपत सौर योजना की क्षमता सब्सिडी
0-150 यूनिट 1-2 केवी 30-60 हजार
150-300 यूनिट 2-3 केवी 60-78 हजार
300 से अधिक 3 केवी से अधिक 78 हजार
निर्देश मिले हैं, प्रशिक्षण देंगे

सरकार की सूर्योदय मुफ्त बिजली योजना के लिए पंनीयन पोस्टमैन करेंगे। पहले पोस्टमैन को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके निर्देश मिले हैं। तैयारी शुरू कर दी। जिले में 461 जने पंजीयन करेंगे।
अरुणसिंह, सहायक डाक अधीक्षक, भीलवाड़ा
उपभोक्ता को करना होगा यह खर्चा

केवी लागत सब्सिडी खर्चा
1 50 हजार 30 हजार 20 हजार
2 1 लाख 60 हजार 40 हजार
3 1.45 लाख 78 हजार 67 हजार
4 1.85 लाख 78 हजार 1.07 लाख
5 2.25 लाख 78 हजार 1.47 लाख