30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वह 51 कदम चली और लौटी तो ठग जेवरात ले रफूचक्कर हो चुके थे…

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

less than 1 minute read
Google source verification
swindle

वह 51 कदम चली और लौटी तो ठग जेवरात ले रफूचक्कर हो चुके थे...

भीलवाड़ा।

शहर में सरकारी दरवाजे के निकट शनिवार दोपहर खरीदारी को आई महिला को दो ठगों ने परेशान बताकर बातों में उलझाया। उसके गहने और पर्स लेकर रफूचक्कर हो गए। पर्स में मोबाइल भी था। कोतवाली में रिपोर्ट दी गई है। पुलिस ने ठगों की तलाश भी की, लेकिन ता नहीं लगा।

पुलिस के अनुसार पुर की निर्मला जैन की साडि़यों की दुकान है। इसके लिए खरीदारी करने भीलवाड़ा आई। उसे सरकारी दरवाजे के निकट दो युवक मिले। एक ने किसी के बारे में पूछा, जिसे निर्मला नहीं जानती थी। उसके बाद निर्मला को बताया कि वह बीमार रहती है और परेशान है। ठोकर खा चुकी, लेकिन लक्ष्मी टिकती नहीं। यह बात सुनकर निर्मला झांसे में आ गई।

एक ठग ने कष्ट दूर करने के लिए दुकान से अगरबत्ती लाने को कहा। निर्मला दुकान से अगरबत्ती लाने गई। एक ठग साथ गया। अगरबत्ती लाने के बाद उसे कहा कि गहने खोल दे और इसे गंगाजल से धोये। निर्मला ने तीस ग्राम वजन के सोने की दो अंगूठियां, पैडिंल, चेन, कान के लटकन, छह हजार रुपए नकदी भरा पर्स और मोबाइल निकाल कर ठग को दिए।

ठग ने कहा कि वह 51 कदम चलकर लौट आए। वह 51 कदम चली और लौटी तो ठग गायब मिले। निर्मला रोने लगी तो लोग जमा हो गए। कोतवाली पुलिस भी पहुंची। महिला को साथ लेकर हुलिए के आधार पर ठगों की तलाश की, लेकिन पता नहीं चला। पुलिस सीसी टीवी फुटेज के आधार पर ठगों की पहचान के प्रयास कर रही है।