28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वाइन फ्लू पीडि़त शिक्षक को एसएमएस से भेजा घर, निजी अस्पताल ने किया इलाज

प्रदेश के सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर में एक स्वाइन फ्लू से पीडि़त शिक्षक को यह कहकर घर भेज दिया कि उनकी तबीयत ठीक है

2 min read
Google source verification
Bhilwara, bhilwara news, teacher suffering from Swine flu in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

प्रदेश के सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर में एक स्वाइन फ्लू से पीडि़त शिक्षक को यह कहकर घर भेज दिया कि उनकी तबीयत ठीक है और स्वाइन फ्लू से खतरा नहीं है। उधर, शिक्षक के परिजनों ने निजी अस्पताल में दिखाया तो उन्हें भर्ती रख उपचार चल रहा है।

हनुमाननगर।

प्रदेश के सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर में एक स्वाइन फ्लू से पीडि़त शिक्षक को यह कहकर घर भेज दिया कि उनकी तबीयत ठीक है और स्वाइन फ्लू से खतरा नहीं है। उधर, शिक्षक के परिजनों ने निजी अस्पताल में दिखाया तो उन्हें भर्ती रख उपचार चल रहा है। इससे एसएमएस अस्पताल की लापरवाही सामने आई है।

READ: भीलवाड़ा के गौरी परिवार के झंडा चढ़ाने की रस्‍म के साथ ही शुरू होगा गरीब नवाज का उर्स, ख्‍वाजा की नगरी के ल‍िए गौरी परिवार झंडा लेकर रवाना

क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय इटून्दा में अध्यापक एवं हनुमाननगर के नवीन शर्मा स्वाइन फ्लू पॉजीटिव पाया गया। इससे क्षेत्र में सनसनी में फैल गई। परिजन चेतन शर्मा ने बताया कि गत कुछ दिन पूर्व उनके बड़े भाई नवीन की तबीयत खराब हुई। परिजनों ने उन्हें देवली अस्पताल में चिकित्सकों से जांच करवाई। चिकित्सकों को शंका होने पर परिजन शिक्षक नवीन को लेकर जयपुर गए। जहां एसएमएस अस्पताल में जांच में कराई। शिक्षक को स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई।

READ: परिजन विवाहिता को भीलवाड़ा में तलाश रहे थे, अजमेर में दो सप्ताह पहले हो चुकी थी हत्या

इसके बाद भी एसएसएस अस्पताल ने लापरवाही दिखाई तथा उन्हें कहा कि कोई गंभीर बात नहीं है। पीडि़त को घर ले जा सकते हैं। मजबूरन परिजनों नेे उन्हें जयपुर के निजी अस्पताल भर्ती करवाया। वहां चिकित्सकों ने परिजनों की भी जांच कर उनका उपचार शुरू कर दिया। उधर, मामले की सूचना मिलने पर इटून्दा विद्यालय के प्रधानाचार्य लखमाराम मीणा ने इटून्दा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मामले की सूचना दी। इस पर केन्द्र के डॉ. पंकज कुमार स्टॉफ के साथ विद्यालय पहुंचे। जहां कक्षा 1 से 12 तक के बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। साथ ही सर्दी, जुकाम से पीडि़त बच्चों को टेमीफ्लू टेबलेट दी गई। इसके अलावा अध्यापकों व बच्चों की स्लाइड भी ली गई

Story Loader