अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाएगा। इस अवसर पर शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी किए हैं कि ग्रीष्मावकाश के दौरान मुख्यालय से दूर अपने गांव या शहर गए शिक्षक अपने पदस्थापन स्कूल में जाने के बजाए अपने निवास के नजदीकी सरकारी विद्यालय में योगाभ्यास कर सकेंगे और वहीं उपस्थिति दर्ज कराएंगे। इस समय प्रदेश के सभी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश चल रहा है और स्कूल 1 जुलाई से खुलेंगे।योग दिवस को लेकर जारी आदेश में बताया कि हर विद्यालय में योग कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम की शुरुआत संस्था प्रधान की ओर से योग और इसके मानव जीवन में महत्व पर लेख पाठ से होगी। साथ ही विद्यालय स्टाफ, विद्यार्थियों, अभिभावकों व अन्य स्थानीय नागरिकों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
उत्कृष्ट छात्रों को मिलेगा पुरस्कार
विद्यालय स्तर पर नियुक्त ब्रांड एंबेसडर या शारीरिक शिक्षक योगाभ्यास करवाएगा। कार्यक्रम के दौरान दो श्रेष्ठ योग मुद्राएं करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसमें बच्चों में योग के प्रति रुचि बढ़े। कार्यक्रम में भाग लेने वाले राजकीय एवं गैर-राजकीय विद्यालयों को 18 जून तक आयुष मंत्रालय के पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।
स्कूल अब एक जुलाई से ही खुलेंगे
इस बार शिक्षा विभाग ने वर्षों बाद 24 जून को शिक्षकों को स्कूल बुलाने के पुराने आदेश में बदलाव करते हुए नए सत्र की शुरुआत 1 जुलाई से करने का निर्णय लिया है। इसके तहत शिक्षक और विद्यार्थी दोनों 1 जुलाई से विद्यालयों में उपस्थित होंगे।
Published on:
14 Jun 2025 08:58 am