30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नारायणपुरा में उल्टी-दस्त के बाद बिगड़ी एक परिवार के 21 लोगों की हालत

नारायणपुरा में सोमवार को उल्टी व पेटदर्द सहित कई बीमारियों से ग्रसित एक ही परिवार के 21 जनों की हालत बिगड़ गई।

2 min read
Google source verification
Bhilwara, bhilwara news, The condition of 21 families worsened after vomiting in bhilwara,Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

जिले के नारायणपुरा में सोमवार को उल्टी व पेटदर्द सहित कई बीमारियों से ग्रसित एक ही परिवार के 21 जनों की हालत बिगड़ गई। इनको महात्मा गांधी चिकित्सालय लाए।

भीलवाड़ा।

जिले के नारायणपुरा में सोमवार को उल्टी व पेटदर्द सहित कई बीमारियों से ग्रसित एक ही परिवार के 21 जनों की हालत बिगड़ गई। इनको महात्मा गांधी चिकित्सालय लाए। 4 बच्चों व 6 महिलाओं समेत 16 जनों को भर्ती कर लिया। शेष को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। इससे चिकित्सा विभाग में हड़कम्प मच गया।

READ: चालक और पंपकर्मियों के साहस को सलाम: पेट्रोल भराते देखी लपट, पंप से 150 मीटर दूर दौड़ाकर ले गया वैन, बड़ा हादसा टला

पुर थाना क्षेत्र के नारायणपुरा में एक पखवाड़े से बैरवा परिवार के दो दर्जन से अधिक लोग उल्टी व पेट दर्द से पीडि़त थे। सोमवार को पेट दर्द व उल्टी-दस्त बढऩे के साथ ही आखों में जलन के साथ ही सूजन आ गई। भाजपा नेता बालूलाल आचार्य ने सीएमएचओ डॉ. जेसी जीनगर को जानकारी दी। विभाग ने तीन टीमें भेजी। टीमों ने सेहत जांच कर सभी 21 जनों को एमजीएच भिजवाया। जानकारी मिलने पर मुख्य सचेतक कालूलाल गुर्जर व जिला परिषद सदस्य प्रद्युमनसिंह राणावत, भाजपा नेता बालूलाल आचार्य अस्पताल पहुंचे और कुशलक्षेम पूछी। सीएमएचओ जीनगर ने बताया कि टीम के परीक्षण व पूछताछ से पता चला कि ये लोग एक पखवाड़े से बीमार है।

READ: पुलिस संरक्षण में दलित की बिंदोली पर हमले के सात आरोपित धरे, पुल‍िस जाप्‍ते के साथ न‍िकली बारात

पूर्व में निजी चिकित्सालय में इलाज लिया था। कुछ को बुखार तो कुछ को उल्टी हो रही है। पानी में गड़बड़ हो सकती या गर्मी वजह हो सकती है। अलग-अलग बीमारियों से ग्रस्त होने के चलते स्पष्ट नहीं कहा जा सकता कि हालत कैसे बिगड़ी। मंगलवार को रक्त व मूत्र की जांच कराई जाएगी। इसके बाद ही स्पष्ट होगा कि कारण क्या रहा।

खून व पेशाब की जांच मंगलवार को
मंगलवार को रक्त व मूत्र की जांच कराई जाएगी। इसके बाद ही स्पष्ट होगा कि कारण क्या रहा। पेट दर्द व उल्टी-दस्त बढऩे के साथ ही आखों में जलन के साथ ही सूजन आ गई। सीएमएचओ डॉ. जेसी जीनगर को जानकारी दी। विभाग ने तीन टीमें भेजी। टीमों ने सेहत जांच कर सभी 21 जनों को एमजीएच भिजवाया।