
The elimination of greed is the uttam shauch dharm in bhilwara
भीलवाड़ा।
uttam shauch dharm शास्त्रीनगर हाउसिंग बोर्ड सुपाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में पंडित निलेश शास्त्री ने बताया कि उत्तम शौच धर्म यह आत्मा (मैं स्वयं) परम पदार्थ है। क्रोध, मान, माया, लोभ आदि कषायों से वर्तमान में अपवित्र हो रहा है। जनसंपर्क मंत्री भागचंद पाटनी ने बताया कि अशोक कुमार, संतोष कुमार, नीरज, पंकज बडज़ात्या ने शांतिधारा की। रात में जैन पाठशाला के छात्रों ने देशभक्ति एवं सीमा सुरक्षा को लेकर नाटिका प्रस्तुत की। संचालन शुभम चूड़ीवाल ने किया। दोपहर में तत्वार्थ सूत्र का वाचन, सामायिक, प्रतिक्रमण किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बहुओं ने आओ खेलो और जीतो कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।
रिद्धि मंत्रों से होगा अभिषेक
uttam shauch dharm मैन सेक्टर शास्त्रीनगर पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में बड़ी संख्या में श्रावकों ने शांतिधारा व पूजा की। माणकचन्द, अशोक, प्रवीण बडज़ात्या, राजेन्द्र, सौरभ गंगवाल ने शांतिधारा की। पूजा महावीर कोठारी व लोकेन्द्र जैन के सान्निध्य में हुई। दोपहर में इंदौर से आई शशि ने उत्तम शौच के बारे में बताया। उन्होंने गीत भी पेश किया। उपाध्यक्ष विजय झंझरी ने बताया कि शाम को भक्तामर पाठ व सांस्कृतिक कार्यक्रम में पाश्र्वनाथ महिला मंडल ने नाटिका प्रस्तुत की। ट्रस्ट अध्यक्ष प्रवीण चौधरी ने बताया कि शनिवार को शास्त्रीनगर युवा संगठन स्वयं सेवा संस्थान के सभी सदस्य सहित अन्य पाश्र्वनाथ व मुनि सुव्रतनाथ भगवान का अभिषेक व शांतिधारा करेंगे। सभी सदस्य सुबह ६ बजे शास्त्रीनगर सर्किल से बैंडबाजों के साथ मंदिर पहुचेंगे।
Published on:
06 Sept 2019 08:43 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
