29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवक की हत्‍या, बिजली के पोल से बंधा मिला शव

मोठी चौराहा के निकट बुधवार रात एक युवक की हत्या कर शव को बिजली के पोल के रस्सियों से बांध दिया।

2 min read
Google source verification
Bhilwara, Bhilwara news, The murder of the young man in bhilwara, Latest news in bhilwara, Bhilwara news in hindi,  Latest hindi news in bhilwara

बदनौर थाना क्षेत्र मोठी चौराहा के निकट बुधवार रात एक युवक की हत्या कर शव को बिजली के पोल के रस्सियों से बांध दिया। घटना के बाद मौके पर जमा ग्रामीण व पुलिस अधिकारी।

बदनोर।
थाना क्षेत्र के मोठी चौराहा के निकट बुधवार रात एक युवक की हत्या कर शव को बिजली के पोल के रस्सियों से बांध दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा मौके पर युवक की दो दिन पुराना शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की। युवक का शव दो दिन पुुराना होकर हाथ व मुंह झुलसे हुए हैंं। अजमेर से एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया है।

READ: पिता ने अपने दो बेटों सहित खाया जहर, तीनों की हालत बिगड़ी


जानकारी के अनुसार मोठी चौराहे पर एक युवक का शव पड़ा होने की सूचना पर बदनौर थाा पुलिस मौके पर पहुंची। जहां एक युवक का दो दिन पुराना शव मिला। इसके हाथ व मुंह झुलसे हुए थे तथा बिजली के खंभे से बंधा हुआ था। शव बदबू मार रहा था। अजमेर से एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया है। पुलिस को मौके से बिना नंबर की बाइक, शराब का खाली पव्वा व टूटा मोबाइल मिला है। मौके पर पुलिस उपाधीक्षक आसींद रामसिंह चौधरी, तहसीलदार नवलराम मीणा मौके पर मौजूद है। युवक की उम्र 30 से 35 वर्ष के बीच है उसने पेंट व शर्ट पहन रखी है। हाथ व मुंह झुलसा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

READ: घर से स्कूल जा रही दलित छात्रा को चाकू से धमका कर गैंगरेप

पोल के रस्सी से बंधा हुआ था शव, हाथ व मुंह झुलसे मिले
युवक का शव बिजली के पोल से रस्सी से बंधा हुआ था। शव दो दिन पुराना होकर बदबू मार रहा है। शव के पास ही बिना नंबर की बाइक, शराब का पव्वा व टूटा मोबाइल मिला है।

शिनाख्‍तगी के प्रयास

बुधवार रात मोठी चौराहे पर युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस युुुुवक के शव की पुलिस शिनाख्तगी के प्रयास कर रही है। युुवक का मुंह झुलसा होने तथा शव दो दिन पुराना होने से परेशानी आ रही है। पुलिस आस—पास के लोगों से भी पूछताछ कर रही है।

Story Loader