scriptनिजी अस्पताल में चिकित्सक से मारपीट, तोडफ़ोड़ का मामला: पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष समेत तीन गिरफ्तार | Three arrested including former student union president | Patrika News

निजी अस्पताल में चिकित्सक से मारपीट, तोडफ़ोड़ का मामला: पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष समेत तीन गिरफ्तार

locationभीलवाड़ाPublished: Mar 19, 2019 03:29:46 am

Submitted by:

rajesh jain

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

 arrest

निजी अस्पताल में चिकित्सक से मारपीट, तोडफ़ोड़ का मामला: पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष समेत तीन गिरफ्तार

भीलवाड़ा।

सुभाषनगर थाना पुलिस ने राजीव गांधी ऑडिटोरियम के निकट निजी अस्पताल के संचालक से मारपीट करने के मामले में माणिक्यलाल वर्मा राजकीय महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष समेत तीन जनों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। उधर, छात्र संगठनों ने दोपहर में कलक्टे्रट के बाहर प्रदर्शन कर निजी अस्पतालों में की जा रही मरीजों के साथ लूटमार के खिलाफ कलक्टर को ज्ञापन दिया।
थानाधिकारी अजयकांत ने बताया कि 11 मार्च को भंसाली हॉस्पिटल में घुसकर पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष टीकम जाट और उसके 10-12 साथ्यिों ने डॉ. मनीष भंसाली से मारपीट की। आरोपी उनको चैम्बर से घसीटकर बाहर लाए। बचाव में आए नर्सिंगकर्मियों से भी धक्का-मुक्की की गई।
इस सम्बन्ध में मामला दर्ज कराया था। इस मामले में दो जनों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। फरार चल रहे गरोलिया का खेड़ा (गुलाबपुरा) हाल किराएदार आरके कॉलोनी निवासी टीकमचंद जाट, अरविंदसिंह राजावत व आदेश प्रजापति को आम्बा चौराहा (मंगरोप) से गिरफ्तार कर लिया गया।
पहले बैठक, फिर प्रदर्शन, रोड जाम का प्रयास

माणिक्य लाल वर्मा महाविद्यालय कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष शंकरलाल गुर्जर, बजरंग दल जिला संयोजक शम्भूलाल वैष्णव, छात्रसंघ अध्यक्ष प्रत्याशी करण चौधरी की अगुवाई में बड़ी संख्या में छात्र मुखर्जी उद्यान में एकत्र हुए। वहां बैठक के बाद निजी अस्पतालों में हो रही लूटमार को बंद करने की मांग पर कलक्टे्रट के बाहर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान रोड पर जाम लगाने का भी प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने समझाइश कर छात्रों को शांत किया। उपखण्ड अधिकारी को दिए गए ज्ञापन में पांच दिन में मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो