24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मानवता शर्मसार: हादसे के बाद फंसे 3 शवाें काे निकलवाने की बजाय खरबूजाें काे घर ले जाने में व्यस्त थे लाेग

राजस्थान में शनिवार अलसुबह हुए एक सड़क हादसे में तीन लाेगाें की माैत हाे गर्इ।

2 min read
Google source verification
Road Accident In Bhilwara

शाहपुरा। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में शनिवार अलसुबह हुए एक सड़क हादसे में तीन लाेगाें की माैत हाे गर्इ। इससे पहले शुक्रवार काे हुए एक्सीडेंट में पूर्व सरपंच की माैके पर ही माैत हाे गर्इ थी।

खरबूजाें से भरा हुआ था ट्रक
जानकारी के अनुसार, भीलवाड़ा- शाहपुरा के चंबल प्रोजेक्ट के पास एक सड़क हादसे में ट्रक और पिकअप की भिड़ंत में तीन जनों की मौत हो गई और कुछ घायल हो गए।

सूचना पर पुलिस माैके पर पहुंचीं आैर शवाें काे अस्पताल पहुंचाया। एक शव खबर लिखे जाने तक पिकअप में ही फंसा हुआ था। ट्रक खरबूजाें से भरा हुआ था आैर पिकअप में मुर्गी दाना था।

मानवता की सारी हदें पार
हादसे के बाद एक तरफ जहां हार्इवे खून से लतपथ था ताे दूसरी आेर मानवता की सारी हदें पार हाे रही थी। दरअसल पिकअप में फंसे हुए शवाें निकलवाने के बजाय हादसास्थल पर माैजूद लाेग सड़क पर बिखरे हुए खरबूजाें को अपने घर ले जाने में व्यस्त थे।

हादसे में पूर्व सरपंच की माैत
इससे पहले कोटा— भीलवाड़ा सड़क मार्ग पर कोटड़ी चौराहे के पास शुक्रवार सुबह एक लग्जरी जीप ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक गेगा का खेड़ा का पूर्व सरपंच बताया जा रहा है।

भीलवाड़ा मार्ग स्थित सवाईपुर के पास कोटड़ी चौराहे पर एक लग्जरी जीप ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार सोपुरिया निवासी गणेशलाल बलाई 65 की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर सवाईपुर चौकी व बीगोद थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए बीगोद चिकित्सालय पहुंचाया।

ट्रेलर की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत
जयपुर में जगतपुरा रोड पर शुक्रवार शाम सड़क पार कर रहे बुजुर्ग को ट्रेलर ने कुचल दिया। हादसे के बाद चालक ट्रेलर को छोडकर भाग गया। पुलिस ने शव को कमोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने बताया कि मृतक मॉडल टाउन निवासी बनवारी लाल मीणा (65) है।

वह शाम साढ़े सात बजे बालाजी मोड के पास रोड पार कर रहा था, इस दौरान ट्रेलर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।