21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अफीम तस्करी में अवैध वसूली करने आ गए कोटा के तीन पुलिसकर्मी, धमका कर 1.31 लाख की नकदी ले जाते एसीबी ने धरा

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

2 min read
Google source verification
Three policemen cought ACB for threatening cash in bhilwara

Three policemen cought ACB for threatening cash in bhilwara

बीगोद।

स्थानीय भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सोमवार शाम को बड़ी कार्रवाई करते हुए कोटा जिले के सुल्तानपुरा थाने के तीन पुलिसकर्मियों को मादक पदार्थ तस्करी के मामले में कुछ लोगों को धमका कर अवैध वसूली करके जाते हुए बीगोद कस्बे के निकट पकड़ लिया। उनके पास से 1 लाख 31 हजार 672 रुपए की राशि बरामद हुई है। पुलिसकर्मी जिले के सवाईपुर में कुछ लोगों को धमका कर राशि वसूल कर लाए थे। तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

READ: ज्यादा बिल आने से खफा हुए लोग, सिक्योर कंपनी के खिलाफ लोगों का प्रदर्शन

ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौभाग्यसिंह ने बताया कि कोटा जिले के सेमलिया थाना पुलिस ने मार्च-2018 में चार जनों को गिरफ्तार करके उनके पास से 38 किलो अफीम बरामद की थी। पकड़े गए आरोपी भीलवाड़ा जिले के सवाईपुर के रहने वाले है। मामले की जांच कोटा की ही सुल्तानपुरा थाना पुलिस को सौपी। आरोपियों को बाद में जेल भेज दिया।

READ: प्री वेडिंग का बढ़ता चलन चिंताजनक, रोकने को आगे आएं महिलाएं, दिलाई शपथ

मालिक की तलाश और पहचान पत्र की तस्दीक

सुल्तानपुरा थाना पुलिस को जिस वाहन में अफीम पकड़ी उसके मालिक की तलाश थी। वहीं आरोपियों के पास मिले पहचान पत्र की कुछ तस्दीक करनी थी। इसी सिलसिले में सुल्तानपुरा थाने का हैड कांस्टेबल रामावतार व सिपाही भरतराम व साजित सवाईपुर में रविवार रात को सवाईपुर पहुंच गए।

READ: सालरिया में पांच मकानों को बनाया निशाना, चोरी की वारदात से गुस्साए ग्रामीण

पुलिसकर्मी जिनके पहचान पत्र मिले उन लोगों से ही अवैध राशि की मांग कर बैठे। राशि नहीं देने पर एनडीपीएस के केस में फंसाने की धमकी देने लगे। इसकी शिकायत सोमवार को किसी ने एसीबी एएसपी सिंह को कर दी। सिंह ने तस्दीक करवाई तो अवैध राशि वसूलने की बात सामने आई। पुलिसकर्मियों ने सवाईपुर के चार जनों से 1 लाख 31 हजार 672 रुपए वसूल लिए थे।