26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रीछड़ा के तत्कालीन सरपंच समेत दो को तीन-तीन साल का कारावास

विशिष्ट न्यायालय ने विकास अधिकारी को रास्ते में रोककर मारपीट के आरोपितों को दोषी मानते हुए सजा सुनाई

2 min read
Google source verification
Murder case against four people in bhilwara

Murder case against four people in bhilwara

भीलवाड़ा।

विशिष्ट न्यायालय (अजा-जजा प्रकरण) ने सुवाणा के तत्कालीन विकास अधिकारी को रास्ते में रोककर उसके साथ मारपीट करने के मामले में रीछड़ा के तत्कालीन सरपंच हाल सांगानेर रोड निवासी देवकिशन गुर्जर व रीछड़ा निवासी हाल सांगानेर रोड निवासी राधाकिशन गुर्जर को दोषी मानते हुए सोमवार को तीन-तीन साल की सजा सुनाई। एक-एक हजार रुपए जुर्माने के आदेश दिए।

READ: पद्मावती फिल्म के प्रदर्शन के विरोध में बंद रहे शाहपुरा व रायपुर कस्बा

प्रकरण के अनुसार 14 जनवरी 2011 को सुवाणा के तत्कालीन विकास अधिकारी भरतप्रकाश मेघवाल ने सुभाषनगर थाने में मामला दर्ज कराया। परिवादी ने आरोप लगाया कि वह कार से सांगानेरी गेट से सांगानेर की तरफ जा रहे थे। रास्ते में जीप लेकर आए देवकिशन गुर्जर और उसके साथियों ने आड़े वाहन लगाकर रोक दिया। वाहन रूकते ही भरतप्रकाश को वाहन से बाहर निकाल कर लोहे के सरिए से हमला कर दिया। इससे भरतप्रकाश लहूलुहान हो गया। भीड़ एकत्र हो जाने से आरोपित भाग गए।

READ: नाता विवाद को लेकर दो पक्षों में पथराव,गरमाया माहौल

70 लाख का घोटाला खोला इसलिए किया हमला
रिपोर्ट में परिवादी भरतप्रकाश ने आरोप लगाया कि सुवाणा में विकास अधिकारी के पद पर रहते हुए रीछड़ा के सरपंच देवकिशन के भ्रष्ट कार्यों की जांच प्रारंभ कार्रवाई थी। करीब 70 लाख का घोटाला सामने आया। इसी रंजिश के चलते देवकिशन ने हमला किया। अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद देवकिशन व राधाकिशन को मारपीट का दोषी मानते हुए तीन-तीन साल की सजा सुनाई।

टैक्‍टर चालक की मौत

बाइक के टक्कर मारकर भागने के दौरान हुआ हादसा
हनुमाननगर क्षेत्र के हुवालिया रोड पर रविवार रात ट्रेक्टर चालक की टैक्‍टर पलटने से सोमवार को उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। टैक्‍टर चालक घटना से पूर्व एक बाइक चालक के टक्कर मारकर हड़बड़ी में टे्रक्टर को तेज गति से लेकर जा रहा था। तब यह हादसा हुआ। हनुमाननगर थाना पुलिस ने बताया कि बासनी(हिण्डोली) निवासी रामप्रसाद (35) पुत्र सोहन रैगर रात को हुवालिया से गांव बासनी लौट रहा था। इस बीच उसने सामने बाइक से आ रहे हुवालिया निवासी राजेश गुर्जर को टक्कर मार दी।

इससे बाइक सवार गंभीर घायल हो गया। इससे हडबड़ा कर रामप्रसाद ने तेज रफ्तार से ट्रैक्टर चलाकर भागने का प्रयास किया। तभी काबरी का झूपड़ा के पास टैक्‍टर अनियंत्रित होकर पलट गया। इसमें वह गंभीर घायल हो गया। उसे देवली अस्पताल भर्ती करवाया गया। जहां उसकीं हालत नाजुक होने पर उसे कोटा रैफर कर दिया। जहां सोमवार को निजी अस्पताल में उपचार के दौरान रामप्रसाद ने दम तोड़ दिया। बाद में हनुमाननगर थाना पुलिस ने कोटा पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सपुर्द कर दिया।