25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टहलते हुए कर रही थी बात, बाइक सवार छीन ले गए महिला का मोबाइल

शास्त्रीनगर स्थित न्यू हाउसिंग बोर्ड में बुधवार रात सड़क पर टहल रही महिला का मोटरसाइकिल पर आए तीन युवक मोबाइल छीन ले गए

2 min read
Google source verification
nagar nigam

Took away the woman's mobile in bhiwara

भीलवाड़ा।

शहर के शास्त्रीनगर स्थित न्यू हाउसिंग बोर्ड में बुधवार रात सड़क पर टहल रही महिला का मोटरसाइकिल पर आए तीन युवक मोबाइल छीन ले गए। संभल पाती इससे पहले लुटेरे ओझल हो गए। सूचना पर कोतवाली पुलिस वहां पहुंची।

READ: जंगले से कमरे के अंदर मां को इस हाल में देख उसके पैरों तले खिसक गई जमीन

जानकारी के अनुसार न्यू हाउसिंग बोर्ड में रहने वाली पुष्पा सेन रात में खाना खाने के बाद घर के बाहर टहल रही थी। इस दौरान उनके मोबाइल पर फोन आया। टहलते हुए बात कर रही थी। इस दरम्यिान पीछे से बाइक पर आए तीन जने मोबाइल छीन ले गए। घटना के बाद पुष्पा के चिल्लाने पर आसपास के लोग घर से बाहर आए। तब तक लुटेरे भाग गए। चेतक गश्ली दल वहां पहुंचा। हुलिए के आधार पर लुटेरों की तलाश भी की, लेकिन पता नहीं लगा। पुलिस ने समीप ही घर के बाहर लगे सीसी कैमरे को भी खंगाला। फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश की जा रही है।

READ: पटेलगनर में गर्मी से प्रौढ़ की मौत, झाडियों में म‍िला शव

सौ साल से चल रहे विवाद का समाधान

करेड़ा . न्याय आपके द्वारा अभियान के तहत बुधवार को करेड़ा उपखण्ड क्षैत्र की भभाणा पंचायत में शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में सरेडी खेडा गांव में लगभग एक खाते की जमीन को लेकर पिछले 100 वर्षो से चल रहे विवाद का समाधान किया गया। शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी रजनी माधीवाल के अनुसार सरेडी खेडा गांव के कुछ ग्रामीण एक सामलाती भृमि के विवाद को लेकर आए और बताया कि उक्त विवाद पिछले लगभग 100 वर्षो से चल रहा है। जिस पर शिविर प्रभारी ने तहसीलदार गोपालदास वैष्णव भूअ निरीक्षक गोपाल लाल शर्मा, पटवारी लादी को मौके पर भेज बटवारा प्रस्तत तैयार करने कि हिदायत दी और भूमि के हिस्सेदार नैन 90 वर्ष, फेफी 100 वर्ष, होती 80 वर्ष जगु 70 वर्ष शोभा 75 वर्ष, आसु 80 वर्ष को मौके पर बुलवाकर समझाइश करा कर उक्त सामलाती भृमि का बंटवारा प्रस्ताव तैयार किया गया। इस मौके पर सरपंच सिता देवी वेष्णव, सचिव शंभू सिंह सिसोदिया, राजेन्द्र बैरवा सहीत अन्य लोग मौजूद थे।