
प्रतीकात्मक तस्वीर
राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के मांडलगढ़ थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 758 पर बुधवार को ट्रेलर की चपेट में आने से मोटर साइकिल पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने बताया कि भारजी खेड़ा गांव के निकट अपराह्न करीब तीन बजे तेजी से आ रहे ट्रेलर ने मोटर साइकिल को टक्कर मार दी।
इससे मोटर साइकिल पर सवार दो युवक और एक अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गयी और शव मांडलगढ़ में अस्पताल के शवगृह में रखवा दिए। अभी मृतकों की पहचान नहीं हो पायी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और ट्रेलर को जब्त कर लिया है।
पुलिस ने बताया कि चित्तौड़गढ़ की तरफ से सामान भरकर मांडलगढ़ की तरफ आ रहे एक ट्रेलर ने मांडलगढ़ की तरफ से एक बाइक पर सवार होकर जा रहे तीन लोगों को चपेट में ले लिया, जिसके कारण तीनों के सिर में गंभीर चोट आने के कारण मौके पर ही मौत हो गई। मांडलगढ़ थाने के सहायक उपनिरीक्षक राम सिंह ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक का चालक वाहन को छोड़कर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
यह वीडियो भी देखें
बाइक के नंबरों के आधार पर जांच में पुलिस को पता चला कि तीनों बाइक सवार चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं विधानसभा क्षेत्र के चेची गांव के आस-पास के रहने वाले हैं। मतृकों के परिजनों को सूचना देने पर मांडलगढ़ अस्पताल की मोर्चरी में तीनों के शवों का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिए गए।
Published on:
06 Aug 2025 06:49 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
