29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन मासूमों के सिर से उठा पिता का साया, ट्रेन की चपेट में आनेेे से दो भागों में बंटा शव

भीलवाड़ा—अजमेर रेलमार्ग परहीराजी का खेड़ा के निकट ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई

2 min read
Google source verification
Train accident in bhilwara

Train accident in bhilwara

माण्डल।

भीलवाड़ा—अजमेर रेलमार्ग पर सोमवार को हीराजी का खेड़ा के निकट ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। शव दो भागों में बंट गया। माण्डल थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द किया। बताया गया कि मृतक तीन बच्चों का पिता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

READ: पता पूछने के बहाने वृद्धा को रोक धक्का देकर दिनदहाड़े सोने की नथ तोड़ ले भागे लुटेरे

थानाधिकारी दिनेश कुमावत ने बताया कि हीराजी का खेड़ा के निकट युवक ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौत हो गई। उसका शव दो भागों में बट गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिनाख्तगी के प्रयास शुरू किए तो मृतक की पहचान भदालीखेड़ा निवासी जाकिर मेहरात 25 वर्ष के रूप में की गई।

READ: पेट्रोल भराने के बहाने पंप पर आए आधा दर्जन लुटेरे 75 हजार से भरा बैग लूट ले गए

गैंगमेन ने उसका शव देखकर स्टेशन मास्टर को सूचना दी। गैंगमेन के अनुसार उदयपुर की ओर से आई ट्रेन ने युवक को चपेट में लिया। पुलिस के अनुसार मृतक के तीन बच्चे है। मामला आत्महत्या है या हादसा इसका पता किया जा रहा है।

भाइयों में कराई सुलह

माण्डल. राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत सोमवार को भादू में न्याय आपके द्वार शिविर आयोजित हुआ। मुख्य सचेतक कालूलाल गुर्जर व कलक्टर शुचि त्यागी ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी व हाथाेेहाथ निराकरण के आदेश दिए। शिविर प्रभारी सीएल शर्मा ने बताया कि चतरपुरा के देबी भील व उसके भाई देवा भील में वाद विभाजन धारा 53-54 तीन वर्ष से लंबित था। दोनो भाइयों में मनमुटाव था। कलक्टर ने दोनों पक्षों में सुलह कराई। साथ ही शिविर में 9 पुराने प्रकरण व 121 नए प्रकरणों का निस्तारण किया गया। तहसीलदार अजित सिंह, प्रशासक सुनिल तिवाड़ी, उप सरपंच दुर्गा सिंह सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।