
राजस्थान में भीलवाड़ा शहर की रमा विहार कॉलोनी में एक मंदिर के चौकीदार की हत्या करने से ठीक पहले आरोपी दीपक नायर ने अपने घर में बचपन के दो दोस्तों की बेरहमी से हत्या कर दी थी। पुलिस ने दोनों शव गुरुवार दोपहर आरोपी के घर से कब्जे में लिए। पुलिस के अनुसार ये तीनों ही हत्या कातिल ने एक ही तरीके से की है।
पुलिस के अनुसार रमा विहार कॉलोनी में अय्यपा मंदिर के चौकीदार मलाण निवासी लाल सिंह रावणा (54) की बुधवार रात मंदिर परिसर में ही बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। उसका प्राइवेट पार्ट भी काट दिया था। इस वारदात के एक घंटे बाद ही पुलिस ने कातिल को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी मूलतया केरल का रहने वाला है, जो अभी बापूनगर में रहता है।
पुलिस पूछताछ के बाद आरोपी दीपक के घर से चौकीदार की हत्या के दौरान काम में ली गई मोटरसाइकिल जब्त करने आज दोपहर उसके घर पहुंची। जहां मकान से बदबू आ रही थी। ऐसे में सुभाषनगर थाना प्रभारी शिवराज गुर्जर ने प्रताप नगर पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मकान को खुलवाया तो अंदर का नजारा देखकर पुलिस भी सकते में आ गई।
यह वीडियो भी देखें
इस मकान में दो शव मिले। शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हालत में थे। इनमें से एक का प्राइवेट पार्ट कटा हुआ था। सिर बिखरे हुए थे। खून फैला हुआ था। प्रताप नगर पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया। पुलिस ने बताया कि दीपक नायर के घर में मिले शव उसी के बचपन के दोस्त संदीप भारद्वाज और मोनू टांक के बताए गए हैं। इन दोनों की हत्या भी चौकीदार की हत्या से पहले आरोपित दीपक नायर ने कर दी थी।
Published on:
24 Apr 2025 06:12 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
