
Truck loaded from Chennai Air Force in Bhilwara
भीलवाड़ा .
एयरफोर्स में काम आने वाला एक ट्रक को ट्रेलर में लोड करके चैन्नई एयरफोर्स से चंडीगढ़ के लिए रवाना किया गया है। यह ट्रक गुरुवार से भीलवाड़ा के सुवाणा रोड़ पर पड़ा है। करीब २९०० किलोमीटर का सफर तय किया जाएगा। कोटड़ी क्षेत्र के छापरेल निवासी व ट्रेलर चालक रतनलाल गुर्जर ने बताया कि वह चैन्नई से करीब ११-१२ टन भारी ट्रक को लोड करने के बाद चंडीगढ़ के लिए रवाना हुआ था। वह गुरुवार को भीलवाड़ा सीमा में प्रवेश किया तो वह अपने गांव जाने के लिए ट्रेलर को सुवाणा रोड़ पर खड़ा करके चला गया। गुर्जर ने बताया कि इस ट्रक में क्या है यह तो उसकी जानकारी में नहीं है और ना ही एयरफोर्स वाले उन्हें कुछ बताते है। वह केवल ट्रक को लोडट करने के बाद चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गया था। गुर्जर ने बताया कि वह कल यहा से रवाना होकर ट्रक को चंडीगढ़ सेना हवाले कर देगा। इसे देखने के लिए आस-पास के लोग भी जमा था। लोगों में इस बात को लेकर उत्साह था है कि अभी भारत-चीन सीमा को लेकर तनाव चल रहा है।
Published on:
04 Jul 2020 08:37 am
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
