24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीलवाड़ा में दो की कोरोना से मौत

लगातार सौ से ज्यादा निकल रहे संक्रमित

less than 1 minute read
Google source verification
Two died of corona in Bhilwara

Two died of corona in Bhilwara

भीलवाड़ा।
जिले में शुक्रवार को 108 संक्रमित मिले। अब संक्रमितों का आंकड़ा 6380 हो गया है। दो व्यक्तियों की मौत हो गई। इसे मिलाकर मृतक संख्या बढ़कर 120 हो गई है।
जिले के सबलपुरा निवासी बद्रीलाल जाट की निजी अस्पताल में मौत हो गई। यश विहार तथा भूरा ट्रस्ट के महामंत्री प्रदीप मेहता का गुरुवार को कोरोना के कारण मौत हो गई। मांडलगढ़ निवासी मेहता को सांस लेने में परेशानी होने पर उदयपुर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से अहमदाबाद रेफर किया। वहां कोमा में जाने पर भीलवाड़ा ले आए थे। यहां दो दिन निजी अस्पताल में भर्ती थे। हालत में सुधार न होने पर गुरुवार रात घर ले आए, जहां दम तोड़ दिया। शुक्रवार को कोरोना गाइडलाइन से दाह संस्कार किया गया।
कलक्टर ने किया ऑक्सीजन जनरेशन संयंत्र स्थल का निरीक्षण
भीलवाड़ा. कोरोना जन जागरण अभियान को लेकर शुक्रवार को जिला कलक्टर शिवप्रसाद एम नकाते ने एमजीएच स्थित पीएमओ कक्ष में विभागीय अधिकारियों, चिकित्सकों की बैठक लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मौजूद अधिकारियों से जिले में संक्रमण की रोकथाम तथा नियमों की पालना में कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए। संक्रमित रोगियों को मुहैया कराए जा रहे उपचार की भी समीक्षा की गई। नकाते ने एमजीएच परिसर स्थित एमसीएच इकाई के समीप निर्माणाधीन हेल्थ डेस्क सेंटर एवं ऑक्सीजन जनरेशन संयंत्र स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान सीएमएचओ डॉ. मुश्ताक खान, एमजीएच अधीक्षक डॉ. अरूण गौड सहित अन्य चिकित्सक मौजूद थे।