दर्दनाक हादसा: खेत पर बनी टपरी में भीषण आग, नाना-दोहते की जलने से मौत, नानी झुलसी
गुलाबपुरा थाना क्षेत्र के मादेड़ा गांव में शुक्रवार देर रात खेत पर बनी टपरी में आग लगने से वहां सो रहे नाना-दोहते की जलने से मौत हो गई जबकि नानी झुलस गई। उसे गुलाबपुरा अस्पताल में भर्ती कराया गया।

भीलवाड़ा। गुलाबपुरा थाना क्षेत्र के मादेड़ा गांव में शुक्रवार देर रात खेत पर बनी टपरी में आग लगने से वहां सो रहे नाना-दोहते की जलने से मौत हो गई जबकि नानी झुलस गई। उसे गुलाबपुरा अस्पताल में भर्ती कराया गया। गुलाबपुरा थाना पुलिस ने शनिवार को मृतकों का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौपा। आग लगने का कारण झोपड़ी में दीपक या चिमनी जले होने से घास ने आग पकड़ ली।
जानकारी के अनुसार चने की फसल की रखवाली के लिए मादेड़ा निवासी शम्भूलाल भील, उसकी पत्नी नानू देवी और दोहता मुकेश रात में वहां मौजूद थे। खेत पर घास-फूस से बनी टपरी में सो रहे थे। इस दौरान देर रात आग लग गई। इससे तीनों झुलस गए। आग देखकर आसपास के ग्रामीण बचाव के लिए दौड़े। इस दौरान आग बुझाकर शम्भूलाल समेत तीनों को बाहर निकाला। शम्भूलाल की जलने से मौके पर ही मौत हो गई नानी-दोहते को गुलाबपुरा अस्पताल लाया।
हालत गम्भीर होने से दोहते को अजमेर रैफर कर दिया। उसने रास्ते में द म तोड़ दिया। जबकि नानी को गुलाबपुरा में भर्ती कर लिया गया। सूचना पर देर रात गुलाबपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। थानाप्रभारी दलपतसिंह व प्रशासनिक अधिकारियों ने शनिवार सुबह घटनास्थल का मुआयना किया।
अब पाइए अपने शहर ( Bhilwara News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज