scriptभीलवाड़ा में लूट के दो आरोपी दीवार फांदकर कोर्ट से भागे, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, जिलेभर में नाकाबंदी | Two robbery accused in Bhilwara escaped from court by jumping over the wall | Patrika News
भीलवाड़ा

भीलवाड़ा में लूट के दो आरोपी दीवार फांदकर कोर्ट से भागे, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, जिलेभर में नाकाबंदी

भीलवाड़ा जिले की बीगोद थाना पुलिस को गच्चा देकर लूट के मामले में रिमांड पर चल रहे दो शातिर आरोपी मंगलवार दोपहर मांडलगढ़ कोर्ट से दीवार फांदकर भाग गए।

भीलवाड़ाMay 27, 2025 / 06:54 pm

Kamlesh Sharma

भागे दोनों आरोपी। फोटो-पत्रिका नेटवर्क

भीलवाड़ा। जिले की बीगोद थाना पुलिस को गच्चा देकर लूट के मामले में रिमांड पर चल रहे दो शातिर आरोपी मंगलवार दोपहर मांडलगढ़ कोर्ट से दीवार फांदकर भाग गए। दोनों आरोपियों को तीन दिन का रिमांड पूरा होने पर अदालत में पेश किया था। आरोपियों के हिरासत से फरार होने से पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया।
आरोपियों की तलाश में जिलेभर में नाकाबंदी की गई, लेकिन उनका कोई पता नहीं लगा है। जानकारी के अनुसार करीब सात माह पूर्व बरूंदनी में दम्पती के साथ मारपीट कर गहने लूट के मामले में चित्तौड़गढ़ जिले के बेंगू थाना क्षेत्र के मंडावरी निवासी दिलीप कंजर व सोनू कंजर को प्रोडक्शन वारंट से बेंगू उपकारागार से बीगोद थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
तीन दिन रिमांड अवधि समाप्त होने पर पुलिस ने दोपहर में उनको मांडलगढ़ कोर्ट में पेश किया। वहां पुलिसकर्मियों को गच्चा देकर दोनों आरोपी कोर्ट की दीवार फांदकर खेत के रास्ते जंगल में भाग गए। इसका पता चलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली। आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

Hindi News / Bhilwara / भीलवाड़ा में लूट के दो आरोपी दीवार फांदकर कोर्ट से भागे, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप, जिलेभर में नाकाबंदी

ट्रेंडिंग वीडियो