26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कुल्हाड़ी से कातिलाना हमला करने वाले को दो साल की सजा व तीन हजार जुर्माना

अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या तीन कैंप कोर्ट माण्डलगढ़ ने तीन साल पूर्व जानलेवा हमले के मामले में आरोप‍ित को दोषी मानते हुए दो साल की सजा सुनाई

2 min read
Google source verification
Two-year sentence for attacker in bhilwara

Two-year sentence for attacker in bhilwara


माण्डलगढ़।

अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या तीन कैंप कोर्ट माण्डलगढ़ ने मुकुंदगढ़ में हुए तीन साल पूर्व जानलेवा हमले के मामले में आरोप‍ित को दोषी मानते हुए दो साल की सजा सुनाई। वहीं तीन हजार रुपए जुर्माने के आदेश दिए।

READ: एमजी अस्पताल के वार्डों में अधिकांश कूलर बंद, वाटर कूलर में उबल रहा पानी, वार्ड बने कबाड़ घर

अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या तीन कैंप कोर्ट माण्डलगढ़ ने मुकुंदगढ़ में हुए तीन साल पूर्व जानलेवा हमले के मामले में मुकुंदगढ़ निवासी नंदा नाथ को दोषी मानते दो साल की सजा सुनाई। वहीं तीन हजार रुपए जुर्माने के आदेश दिए। प्रकरण के अनुसार 20 नवम्बर 2015 को मुकुंदगढ़ निवासी प्रभु गुर्जर ने माण्डलगढ़ थाने में मामला दर्ज कराया था।

READ: कोटड़ी चारभुजा के सवा लाख लोगों के लिए बनेगी महाप्रसादी, तीन सौ हलवाइयों की टीम कर रही तैयार

परिवादी ने बताया कि वह अपने खेत से घर आ रहा था। धोरे के पानी के विवाद को लेकर गांव के निकट नंदा नाथ ने कुल्हाड़ी से प्रभु पर कातिलाना हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर अदालत में चालान पेश किया। अपर लोक अभियोजक श्यामलाल गुर्जर ने अभियुक्त के खिलाफ 12 गवाह व 14 दस्तावेज पेशकर आरोप सिद्ध किया। अदालत ने अभियुक्त को दो साल की सजा सुनाई।

नाले में मिला वृद्ध का शव

भीलवाड़ा. चित्तौडग़ढ़ रोड के नवनिर्मित ओवरब्रिज के निकट नाले में गुरुवार को वृद्ध का शव मिला। शव चार से पांच दिन पुराना है। सूचना पर प्रतापनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को महात्मा गांधी चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस शव की शिनाख्तगी के प्रयास कर रही है।


जानकारी के अनुसार चित्तौडग़ढ़ रोड के नवनिर्मित ओवरब्रिज के निकट नाले में वृद्ध का शव की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की उम्र 60 से 65 वर्ष के बीच है। प्रतापनगर थाना पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखकर पहचान के प्रयास किए जा रहे है।