
भीलवाड़ा के युवा चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) सौरभ अजमेरा एवं ओमप्रकाश अजमेरा को अमरीका की सबसे बड़ी शेयर बाजार से जुड़ी कंपनी डाऊ जोन्स ने भारतीय कम्पनियों के लिए संयुक्त निदेशक नियुक्त किया है। डाऊ जोन्स शेयर बाजार से संबंधी सलाह व प्रकाशन का कार्य करती है।
शेयर बाजार से संबंधित महत्वपूर्ण कंपनियों में शामिल इस कंपनी का कई देशों में कारोबार भी है। मूलत: गुलाबपुरा के भोजरास निवासी सौरभ (26) व आेमप्रकाश (25) मुम्बई से अपने कार्य का संचालन करेंगे। ओमप्रकाश बताते है कि डाटा बेस आधार पर उन्होंने शेयर बाजार में होने वाले बदलाव व स्थिति को लेकर विशेष इंफो सिस्टम तैयार किया है। इस सिस्टम से वे भारतीय कम्पनियों को शेयर बाजार से जोड़ सकेंगे।
इसके लिए वे अपने चचेरे भाई सौरभ के साथ नित-नए प्रयोग कर रहे है। दूसरी तरफ युवाओं की उपलब्धि से गांव में हर्ष का माहौल है। सौरभ के पिता महावीर अजमेरा भोजरास के पूर्व सरपंच है जबकि ओमप्रकाश अजमेरा के पिता हरीप्रसाद अजमेरा व उनके भाई जगदीश व प्रेम हाल आरसी व्यासनगर में निवासरत है।
Published on:
23 Nov 2016 11:59 am
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
