
सदर थाना पुलिस ने मंगलवार को अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर तीन जनों को गिरफ्तार किया
भीलवाड़ा।
सदर थाना पुलिस ने मंगलवार को अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर तीन जनों को गिरफ्तार किया। आरोपितों ने 26 वाहन चोरी की वारदात का खुलासा किया है। गिरोह में शामिल अन्य साथियों की तलाश है। आरोपितों ने भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़ व कोटा में भी चोरिया कबूली है। गिरोह से वाहन बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है।
थानाप्रभारी यशदीप भल्ला ने बताया कि सोमवार रात को थाने के बाहर नाकाबंदी थी। इस दौरान माण्डलगढ़ की ओर से मोटरसाइकिल पर आए दो जनों को रोका। पूछताछ पर संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। कड़ाई से पूछताछ में बाइक चोरी की निकली। उन्होंने नाम कास्यां निवासी कमलेश भील व आसिफ मेवाती बताया। जिस वाहन पर उनको पकड़ा, वह माण्डलगढ़ से चुराया गया था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपितों ने 25 दिसम्बर को जोधड़ास चौराहे से बाइक चुराना कबूला। वारदात में साधूल खेड़ा (भदेसर) हाल कुवाड़ा खान कच्ची बस्ती निवासी बिलाल उर्फ खुर्शीद पठान का भी हाथ बताया। पुलिस ने बिलाल को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों ने भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़ और कोटा में मोटरसाइकिल चोरी की 26 वारदात का खुलासा किया है।
बराबर बांट लेते थे राशि
बिलाल पेशे से मैकेनिक है। तिलस्वां में वाहन ठीक करने की दुकान लगाता था। वहां उसकी कमलेश और आसिफ से दोस्ती हुई। तीनों ने गिरोह बनाकर वाहन चुराना शुरू किया। पिछले छह माह से वाहन चोरी कर रहे हैं। बाइक उनकी पहली पसंद होती थी। वाहन चोरी के बाद बिलाल उसके पुर्जे खोलकर बेच देता था। उससे जो राशि मिलती उसे बराबर बांट लिया जाता। इस राशि को शराब और अय्याशी में उड़ा देते थे।
कुएं पर लगे ट्रांसफार्मर में लगी आग
अमरगढ़ अमरुद के बगीचे में कुएं पर लगे ट्रांसफार्मर में मंगलवार को अचानक आग लग गई। आग 11 हजार केवी लाइन से पंछी के टकरा जाने से ट्रांसफार्मर में आग लग गई। बगीचे में रह रहे बागवानों ने ग्रिड पर सूचना दी, लेकिन काफी समय तक ग्रिड पर फोन नहीं लगा। जिससे बगीचे के चारों तरफ लगी तार की जाली के अंदर करंट फैल गया।
वहीं ट्रांसफार्मर धूं—धूं कर जलता रहा। ट्रांसफार्मर में लगे मीटर वायर जल गए। मीटर जलने से तेज धमाके की आवाजे भी आईं। जिससे बगीचे में रह रहे आसपास के बागवानो में अफरा तफरी मच गई। काफी मशक्कत के बाद जीएसए भगुनगर से हरीश कुमार ने पहुंचकर ट्रांसफार्मर पर मिट्टी डालकर आग पर काबू पाया।
Published on:
09 Jan 2018 08:32 pm
बड़ी खबरें
View Allभीलवाड़ा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
