28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, 26 वारदात खुली, तीन गिरफ्तार

सदर थाना पुलिस ने मंगलवार को अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर तीन जनों को गिरफ्तार किया

2 min read
Google source verification
Bhilwara, bhilwara news, Vehicle thief gang busted in bhilwara,  Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

सदर थाना पुलिस ने मंगलवार को अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर तीन जनों को गिरफ्तार किया

भीलवाड़ा।

सदर थाना पुलिस ने मंगलवार को अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ कर तीन जनों को गिरफ्तार किया। आरोपितों ने 26 वाहन चोरी की वारदात का खुलासा किया है। गिरोह में शामिल अन्य साथियों की तलाश है। आरोपितों ने भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़ व कोटा में भी चोरिया कबूली है। गिरोह से वाहन बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है।

READ: ग्रामीणों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास, पिकअप छोड़ भागा चालक, पांच गोवंश मुक्त

थानाप्रभारी यशदीप भल्ला ने बताया कि सोमवार रात को थाने के बाहर नाकाबंदी थी। इस दौरान माण्डलगढ़ की ओर से मोटरसाइकिल पर आए दो जनों को रोका। पूछताछ पर संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। कड़ाई से पूछताछ में बाइक चोरी की निकली। उन्होंने नाम कास्यां निवासी कमलेश भील व आसिफ मेवाती बताया। जिस वाहन पर उनको पकड़ा, वह माण्डलगढ़ से चुराया गया था। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।

READ: जिस गली में पाइप लाइन ही नहीं, वहां थमाया 931 रुपए का नल का बिल

आरोपितों ने 25 दिसम्बर को जोधड़ास चौराहे से बाइक चुराना कबूला। वारदात में साधूल खेड़ा (भदेसर) हाल कुवाड़ा खान कच्ची बस्ती निवासी बिलाल उर्फ खुर्शीद पठान का भी हाथ बताया। पुलिस ने बिलाल को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों ने भीलवाड़ा, चित्तौडग़ढ़ और कोटा में मोटरसाइकिल चोरी की 26 वारदात का खुलासा किया है।

बराबर बांट लेते थे राशि
बिलाल पेशे से मैकेनिक है। तिलस्वां में वाहन ठीक करने की दुकान लगाता था। वहां उसकी कमलेश और आसिफ से दोस्ती हुई। तीनों ने गिरोह बनाकर वाहन चुराना शुरू किया। पिछले छह माह से वाहन चोरी कर रहे हैं। बाइक उनकी पहली पसंद होती थी। वाहन चोरी के बाद बिलाल उसके पुर्जे खोलकर बेच देता था। उससे जो राशि मिलती उसे बराबर बांट लिया जाता। इस राशि को शराब और अय्याशी में उड़ा देते थे।

कुएं पर लगे ट्रांसफार्मर में लगी आग
अमरगढ़ अमरुद के बगीचे में कुएं पर लगे ट्रांसफार्मर में मंगलवार को अचानक आग लग गई। आग 11 हजार केवी लाइन से पंछी के टकरा जाने से ट्रांसफार्मर में आग लग गई। बगीचे में रह रहे बागवानों ने ग्रिड पर सूचना दी, लेकिन काफी समय तक ग्रिड पर फोन नहीं लगा। जिससे बगीचे के चारों तरफ लगी तार की जाली के अंदर करंट फैल गया।

वहीं ट्रांसफार्मर धूं—धूं कर जलता रहा। ट्रांसफार्मर में लगे मीटर वायर जल गए। मीटर जलने से तेज धमाके की आवाजे भी आईं। जिससे बगीचे में रह रहे आसपास के बागवानो में अफरा तफरी मच गई। काफी मशक्कत के बाद जीएसए भगुनगर से हरीश कुमार ने पहुंचकर ट्रांसफार्मर पर मिट्टी डालकर आग पर काबू पाया।