26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामलीला देखने आए चौकीदार पर लगाया चोरी का आरोप, बंधक बना पीटा, मांगे डेढ लाख रुपए

पंचमुखी मंदिर में छह दिन पहले रामलीला देखने गए मेडिकल कॉलेज के एक चौकीदार पर चोरी का आरोप लगा महंत ने बंधक बना लिया

2 min read
Google source verification
Watchman Hostage beaten in bhilwara

Watchman Hostage beaten in bhilwara

भीलवाड़ा।

सांगानेर स्थित पंचमुखी बालाजी मंदिर में छह दिन पहले रामलीला देखने गए मेडिकल कॉलेज के एक चौकीदार पर चोरी का आरोप लगाकर मंदिर के महंत ने उसे बंधक बना लिया। मंदिर के मारपीट करने के साथ ही डेढ लाख रुपए की मांग की। पिटाई से घायल चौकीदार का चार दिन तक अस्पताल में इलाज चला। अब शुक्रवार को मंदिर के महंत सहित अन्य लोगों पर सुुभाषनगर थाने में मामला दर्ज हुआ है।

पीडि़त के भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। पीडि़त के परिजनों ने जिला कलक्टर व सुभाषनगर थाने के सहायक उपनिरीक्षक रामेश्वरलाल ने बताया कि सालरा निवासी मोतीलाल जाट ने रिपोर्ट दी कि उसका बड़ा भाई गोपाल जाट मेडिकल कॉलेज में चौकीदारी करता है। छह मई को कॉलेज के सामने पंचमुखी बालाजी के स्थान पर आयोजित रामलीला देखने के बाद गोपाल घर जा रहा था। इस बीच मंदिर के महंत जानकीदास, मुरलीदास व चेतन माली आदि ने गोपाल को घेर लिया। बंधक बनाकर उसके साथ आश्रम में मारपीट की। उसे चोर बताकर उससे डेढ़ लाख रुपए की मांग करने लगे। सुबह तक जब गोपाल घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी काफी तलाश की। इसके बाद पता लगने पर उसकी तलाश में उसकी पत्नी व भाई मोतीलाल जाट आश्रम में गए जहां गोपाल को रस्से से बांध रखा था। उसने कहा कि रात भर आरोपितों ने उसके साथ मारपीट की।

आरोपितों ने मोती व गोपाल की पत्नी बदाम देवी को भी पकड़ लिया। मंदिर स्थित आश्रम में ले गए। उन्होंने रिहाई के बदले आरोपितों को डेढ़ लाख रुपए की मां की। इस पर बदाम ने आरोपितों के सामने हाथ जोड़े और गरीब ह ोने की दुहाई भी दी। अंत में आरोपितों ने 70 हजार रुपए नकद जमा कराने की शर्त पर दोनों भाइयों को रिहा किया।

आरोपितों ने बदाम से आधे घंटे में दस हजार रुपए लाने की बात कही। इस पर बदाम घर से दस हजार रुपए लेकर आई और आरोपितों को दिए। इसके बाद 60 हजार रुपए तीन दिन में देने की शर्त रखी। इसके बाद ही वे आरोपितों के चंगुल से निकल सके। उधर गोपाल के साथ रातभर मारपीट करने से उसकी हालत नाजुक हो गई। उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उसे चार दिन इलाज के बाद गुरूवार को डिस्चार्ज किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।