22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चाकू से गोद नानी की हत्या, दोहिती को मरा समझ भागा कातिल

कस्बे के घाटी के हनुमानजी रोड पर रहने वाली महिला की बुधवार रात को चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। पास में सो रही दोहिती पर भी कातिल ने चाकू से वार किया।

2 min read
Google source verification
woman murdered in bhilwara

बनेड़ा. (भीलवाड़ा)। कस्बे के घाटी के हनुमानजी रोड पर रहने वाली महिला की बुधवार रात को चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। पास में सो रही दोहिती पर भी कातिल ने चाकू से वार किया। बालिका को मरा हुआ समझ कातिल भाग गया। सुबह होश में आने पर बालिका ने पड़ोसियों को जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि थाने के पीछे घाटी के बालाजी मार्ग पर गुलगुल उर्फ निर्मला सांसी (51) सास के साथ रहती है। भीलवाड़ा निवासी आठ साल की दोहिती तनिशा भी नानी के यहां आई थी। रात में गुलगुल और दोहिती एक तो पास के कमरे में बुजुर्ग सास सो रही थी। देर रात कोई कमरे में घुसा और चाकू से वार कर गुलगुल की हत्या कर दी। निकट सो रही तनिशा पर भी वार किया। इससे वह बेहोश हो गई। तनिशा कोमरा समझ कातिल भाग गया।

खून से लथपथ देख पड़ोसी चौके
सुबह साढ़े छह बजे तनिशा को होश आया। खून से लथपथ हालत में वह पडोसियों के यहां गई। तनिशा को खून से लथपथ देख पड़ोसियों के होश उड़ गए। पड़ोसी आए तो गुलगुल कमरे के बाहर मृत मिली। आसपास खून बिखरा था। पुलिस का मानना है कि कातिल बदला लेने के इरादे से आया था। गुलगुल के शरीर पर चाकू के छह से सात वार के निशान मिले। गुलगुल ने बचाव में चाकू पकड़ा। उसकी हथेली और हाथ पर चाकू के निशान मिले हैं।

डेल्टा ने खोजा चुन्नी, खून के धब्बे लगे थे
पुलिस ने खोजी श्वान डेल्टा को मृतका को सूंघाया। उसके बाद डेल्टा जयपुर-कांकरोली स्टेट हाईवे से होता माताजी का खेड़ा चौराहे तक पहुंचा। रास्ते में डेल्टा ने चुन्नी को खोज निकाला। उस पर खून के धब्बे लगे थे। माना जा रहा है कि कातिल ने वारदात के बाद खून से सने हाथों को चुन्नी से साफ कर फेंक दिया। डेल्टा करीब आधा किमी दूर तक गया।