10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

निजी अस्पताल में नसबंदी के दौरान महिला की मौत,  लापरवाही का आरोप लगाकर क‍िया हंगामा

सांगानेर रोड पर स्थित निजी अस्पताल में शनिवार को नसबंदी कराने आई महिला की ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई

2 min read
Google source verification
Women's death during sterilization in bhilwara

Women's death during sterilization in bhilwara

भीलवाड़ा।

शहर के सांगानेर रोड पर स्थित निजी अस्पताल में शनिवार को नसबंदी कराने आई महिला की ऑपरेशन के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। इससे वहां माहौल गरमा गया। मुआवजे की मांग पर करीब सात घण्टे तक प्रदर्शन किया गया। देर रात समझाइश के बाद परिजन शव ले जाने पर राजी हुए।

READ: दूषित सब्जी खाने माता-पिता व पुत्र की हालत बिगड़ी, घर में पड़े थे अचेत, पड़ौस‍ियों ने पहुंचाया अस्‍पताल, भीलवाड़ा रैफर

जानकारी के अनुसार कासोरिया निवासी घीसू देवी पत्नी बैरवा को सुबह साढ़े ग्यारह बजे नसबंदी ऑपरेशन के लिए अमृत धारा हॉस्पीटल में भर्ती कराया था। यहां दोपहर में घीसू का ऑपरेशन हुआ। ऑपरेशन के दौरान महिला की मौत हो गई। इसका पता चलने पर परिजनों और ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। परिजनों का आरोप था कि ऑपरेशन के दौरान लापरवाही बरती। इससे घीसू की मौत हो गई।

READ: राज्‍य का अनूठा मामला: खाते में पर्याप्त राशि होने के बाद भी बैंक ने चेक कर दिया अनादरित, बैंक प्रबंधकों ने मांगी उपभोक्ता से माफी, 50 हजार हर्जाना

परिजनों ने शव उठाने से इनकार कर दिया और अस्पताल के बाहर मुआवजे की मांग पर धरने पर बैठ गए। मामला बढ़ता देखकर सुभाषनगर थाना पुलिस वहां पहुंची। समाझाइश के प्रयास किए, लेकिन परिजन नहीं माने। करीब सात घण्टे चली समझाइश पर मुआवजे पर सहमति बनने के बाद परिजन देर रात शव ले गए।

पत्नी का इलाज के लिए गृहस्वामी गए बाहर, पीछे सूने मकान से लाखों का माल पार

भीलवाड़ा. शहर के आरसी व्यास कॉलोनी में चोरों ने दो दिन पूर्व सूने मकान को निशाना बनाया। यहां से मकान का ताला तोड़कर नकदी समेत लाखों के आभूषण चुरा ले गए। गृहस्वामी ज्वैलर्स सप्लाई का काम करता है। इसके चलते घर पर इतना माल रखा हुआ था। सुभाषनगर थाने में मामला दर्ज कराया गया।

पुलिस के अनुसार गत 17 मई को आरसी व्यास कॉलोनी निवासी नरेन्द्र बांगड पत्नी का इलाज कराने जयपुर गए थे। पीछे से मौका पाकर चोरों ने सूने मकान का ताला तोड़ दिया। यहां कमरे में रखा बैग ले गए। बैग में 16 किलो चांदी व चार तोला सोने के आभूषण थे। वहीं अलमारी में अंट लगाकर 45 हजार रुपए ले गए। देर रात गृहस्वामी पहुंचे तो मकान का ताला टूटा देखकर उनके होश उड़ गए। कमरे में सामान बिखरा हुआ मिला। सूचना पर सुभाषनगर पुलिस वहां पहुंची। चोरों की तलाश की जा रही है।