24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के इस शहर में 200 सालों से चली आ रही है ‘इंदर राजा’ की पूजा की परंपरा, बारिश की आस में शोभायात्रा निकाल की पूजा अर्चना

माज विकास संस्थान के अध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि बारिश की कामना को लेकर पूजा की

2 min read
Google source verification
Worship of idol gods in bhilwara

Worship of idol gods in bhilwara

शाहपुरा।

नगर में कोली समाज की ओर से वार्षिक इन्द्र देवता की पूजा आषाढ़ की पूर्णिमा पर इस वर्ष भी गडगुली माता मन्दिर कोली मोहल्ला शिव मन्दिर से जोत हाथ में लेकर धूप देते हुए कोली समाज ने बैण्डबाजों के साथ शोभायात्रा निकाली। छोटे बच्चे हाथ में छोटी झण्डी के साथ में सदर बाजार होते हुए फुलिया गेट पहुंचकर कलश के साथ इन्द्र देवता की सामूहिक पूजा-अर्चना की। उसके बाद कलश सिर पर लेकर तहनाल गेट पर बिजासण माता व पीवणिया तालाब पहुंचकर भैरूनाथ की पूजा-अर्चना की।

READ: आमजन तो क्या चोरों ने न्यायाधीश के आवास को भी बनाया निशाना, मजिस्ट्रेट कॉलोनी स्थित आवास से चुराया कूलर

महिलाओं ने गीत गाकर इन्द्र को मनाने का जतन किया। कोली समाज विकास संस्थान के अध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि बारिश की कामना को लेकर पूजा की यह परम्परा 200 वर्षों से चली आ रही है। पूजा के दौरान संस्थान के अध्यक्ष नरेश कुमार कोली, बंशी लाल, नाथू लाल कोली, महेश, पुष्पेन्द्र, गणपत, सोहन लाल, रामस्वरूप, फूलचन्द, देवकरण कोली व अन्य लोग उपस्थित थे।

READ: जिले के 50 हजार पशुपालकों को होगा फायदा, डेयरी ने बढ़ाए दस रुपए प्रतिकिलो फेट के दाम


कृषि कनेक्शन के लिए वर्तमान नीति बदलने की मांग
माण्डलगढ़ । नगरपालिका के नेता प्रतिपक्ष लादू लाल खटीक ने गुरुवार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजकर शहरी क्षेत्र में कृषि कनेक्शन के लिए वर्तमान नीति बदलकर पूर्व की नीति लागू करने की मांग की। नगरपालिका नेता प्रतिपक्ष खटीक ने बताया कि पूर्व में शहरी क्षेत्र के तत्काल कनेक्शन लेने के लिए किसानों को बिजली विभाग में लाइन कॉस्ट के पैसे जमा कराने पर डीपी और कनेक्शन दे दिया जाता था।

वर्तमान नीति में कृषि के तत्काल कनेक्शन के लिए डीपी के 80 हजार रुपए एवं लाइन कोस्ट के एक लाख रूपय तक जमा कराने पर कृषि कनेक्शन दिए जाते हैं, जिससे किसानों को अधिक राशि चुकानी पड़ रही है। समाधान के लिए शहरी क्षेत्र में पूर्व की कृषि कनेक्शन नीति लागू करने की मांग की।