17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवक के शव के पास बरामद हुई इन चीजों को देखकर उड़ेे होश, पत्‍नी समेत चार जनों पर लगाया आत्‍महत्‍या के ल‍िए उसकाने का आरोप

सनोदिया गांव से बाहर युवक का बुधवार को खेत में शव मिला

2 min read
Google source verification
Young man poison to eat in bhilwara

Young man poison to eat in bhilwara

गुलाबपुरा।

क्षेत्र के सनोदिया गांव से बाहर युवक का बुधवार को खेत में शव मिला। मृतक के पास खाली पानी की बोतल व सेल्फोस की शीशी मिली। इससे माना जा रहा है युवक ने जहर खाकर जान दी। परिजनों ने मृतक की पत्नी समेत चार जनों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए गुलाबपुरा थाने में मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

READ: खबर का असर: मछलियां बचाने त्रिवेणी में बोरवेल से छोड़ेगे पानी, कलक्टर ने सहायक अभियंता को दिए निर्देश


थानाधिकारी सतीश मीणा ने बताया कि सनोदिया निवासी शिवराजसिंह (40) का का शव गांव के बाहर मडिया नोडा के पास स्थित खेत में मिला। मृतक के शव के निकट जहर की खाली शीशी और पानी की बोतल मिली। शव मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां जमा हो गए। सूचना पर गुलाबपुरा पुलिस वहां पहुंची।

READ: भीलवाड़ा के उद्योगों पर गुजरात व एमपी की नजरें, ग्राइडिंग यूनिटों पर आया बड़ा सकंट, यहां से जा रहा है कच्चा माल

शव को मोर्चरी में पहुंचाया। मृतक के बड़े भाई सम्पतसिंह ने शिवराज की पत्नी इन्द्रा कंवर, ससुर, सास व ससुुुर के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बाइक से उछल कर गिरने से महिला की मौत

बदनोर. क्षेत्र के परा गांव के निकट बुधवार को मोटरसाइकिल से उछल कर गिरने से महिला की मौत हो गई । मुंह के बल गिरने से सिर में चोट लगी। बदनोर थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द किया।
थानाधिकारी नंदूसिंह के अनुसार चैनपुरा निवासी रेशम रावत (45) पुत्र के साथ बाइक पर गांव जा रही थी। परा गांव के निकट वाहन से उछल कर गिर गई। मुंह के बल गिरने से सिर में चोट लगी। उसे गम्भीर हालत में आसींद अस्पताल लाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया।