24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीए कर रही युवती ईश्वर की मर्जी बता झूल गई फंदे पर, आंख और मुंह पर बांधा टॉवल

शहर के कृषि उपज मण्डी के सामने रह रही युवती ने फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली

2 min read
Google source verification
Bhilwara, bhilwara news, Youth committed suicide in bhilwara,  Latest news in bhilwara, Bhilwara News in hindi, Hindi News in bhilwara, Latest hindi news in bhilwara

शहर के कृषि उपज मण्डी के सामने रह रही युवती ने फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली

भीलवाड़ा।

शहर के कृषि उपज मण्डी के सामने रह रही युवती ने बुधवार शाम को घर में फंदे पर झूलकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले मृतका ने टॉवल की पट्टी बनाकर आंख और मुंह पर बांधी। इसका पता चलने पर कोतवाली पुलिस ने लोगों के सहयोग से शव को फंदे से उतार कर महात्मा गांधी अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवाया। आत्महत्या के कारणों का पता किया जा रहा है।

READ: रास्ते में चेचिस टूटने से डीजे सिस्टम को दूसरे वाहन में भरकर पिकअप वहीं छोड़ गए, जब धरे गए तो खुला राज

उपनिरीक्षक लक्ष्मणसिंह के अनुसार कृषि उपज मण्ड़ी के सामने बॉस वाली गली में रह रही प्रतिभा (23) पुत्री लादूलाल चौधरी सीए की पढ़ाई कर रही थी। शाम को उसने कमरे में पंखे पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले उसने पर्ची पर लिखा कि ईश्वर की मर्जी है। इसके चलते वह आत्महत्या कर रही है। पुलिस को पर्ची कमरे से बरामद हुई। प्रतिभा ने फंदे पर झूलने से पहले टॉवल को काटकर उसकी दो पट्टी बनाई। एक पट्टी आंख पर और एक मुंह पर बांध ली। इसके पीछे पुलिस का मानना है कि प्रतिभा को डर था कि घबराहट में फंदे पर झूल नहीं पाए। इसके चलते उसने आंख पर पट्टी बांधी और उसके बाद पंखे पर लटक गई।

PIC : भीलवाड़ा पक्षी महोत्सव शुरू: मेहमान परिंदों की अठखेलियां, हमेशा के लिए कैद हुए खूबसूरत पल

मां गई स्कूल और पिता गए ठेकेदारी पर

प्रतिभा की मां सरकारी विद्यालय में प्रींसिपल है और पिता मत्स्य पालन का ठेका लेते है। दोनों अपने-अपने काम पर गए थे। प्रतिभा के तीन और बहनें है। इनमें से दो की शादी हो गई और एक छोटी बाहर गई थी। पीछे से वह घर पर अकेली थी। शाम सात बजे पिता घर लौटे तो उन्होंने कमरे में प्रतिभा को सोता समझ कर ध्यान नहीं दिया। वह भी कमरे में जाकर आराम करने लगे। कुछ देर बाद वापस प्रतिभा को आवाज दी तो कमरे से कोई आवाज नहीं आई। कमरा अंदर से बंद मिला। उन्होंने पत्नी को जानकारी दी। पत्नी के लौटने के बाद दम्पती ने धक्का देकर कमरा खोला तो बेटी को फंदे पर झूलता देखकर उनके होश उड़ गए। चीख सुनकर आसपास के लोग दौड़कर आए। सूचना पर पुलिस भी वहां पहुंच गई। एफएसएल टीम को भी बुला लिया गया। शव को मोर्चरी में रखवाया गया।