16 December 2025,

Tuesday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

65 लाख की लागत से बनाई गई गौशालाएं, फिर भी लगातार हो रही गोवंश की मौत

-65 लाख की लागत से बनाई गई गौशालाएं-फिर भी लगातार मर रहे हैं गोवंश-एक ही सड़क पर पड़े मिले 7 गोवंश-नगरीय प्रशासन मंत्री ने किया था उद्घाटन

2 min read
Google source verification
News

65 लाख की लागत से बनाई गई गौशालाएं, फिर भी लगातार हो रही गोवंश की मौत

भिंड. मध्य प्रदेश के भिंड जिले के मेहगांव तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत उचेहरा के रसूल धार का पूरा गांव के एक खेत में 7 गोवंश मृत अवस्था में पड़े मिले। चिंता की बात तो ये है कि, चंद कदमों की दूरी पर ही अलग-अलग दो गौशालाएं भी यहां संचालित हैं, जिन्हें हाल ही में नगरीय प्रशासन मंत्री ओ पी एस भदोरिया द्वारा उद्घाटन किया गया था।

बता दें कि, फसल को आवारा जानवरों से बचाने के लिए किसानों ने अपने खेत पर बाढ़ लगा दी है। जिस बाढ़ के किनारे पर 7 गोवंश मरे मिले हैं। उल्लेखनीय है कि, एक गौशाला 27 लाख और दूसरी 38 लाख रुपए की लागत से बनाकर उनका संचालन शुरू कराया गया था, लेकिन संचालन के नाम पर भ्रष्टाचार ही यहां सामने आ रहा है।

यह भी पढ़ें- इस गांव का बच्चा-बच्चा बोलता है फर्राटेदार संस्कृत, 'गुड म़ॉर्निंग' की जगह ये कहकर होती है सुबह शुरु


गौशालाओं में हो रहा भ्रष्टाचार!

इसके पीछे कारण ये है कि, गौशालाओं के अंदर एक भी गाय नहीं है, जबकि उनके लिए चारे और दूसरे के नाम पर हजारों रुपए महीने की दर से खर्च दर्शाया जा रहा है। हालांकि इस मामले में जांच के बाद दोषी पाए जाने पर प्रशासनिक अधिकारियों ने संबंधित के खिलाफ कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया गया है।

यह भी पढ़ें- 40 वर्षीय महिला का पहले से था 30 साल का प्रेमी, फिर 25 साल के युवक से हुआ प्यार तो पुराने की करा दी हत्या


फसलों को नुकसान पहुंचा रहा आवारा गोवंश

बता दें कि, मेहगांव इलाके में 272 शालाएं बनवाई गई हैं। बावजूद इसके इलाके में आवारा गोवंश बड़ी मात्रा में देखने को मिल रहे हैं, जिससे किसान भी परेशान हैं किसानों को रात के समय फसल की रखवाली के लिए अपने खेतों पर सोने को मजबूर होना पड़ रहा है।