
भिंड. मध्यप्रदेश में दहशतगर्दों और माफियाओं पर प्रशासन का बुलडोजर चलने का सिलसिला जारी है। ताजा मामला भिंड के मेहगांव का है जहां दो दिन पहले दिन दहाड़े हुए गोलीकांड की घटना के बाद अब हत्या के आरोपी के घर को प्रशासन ने रविवार को जमींदोज कर दिया। कलेक्टर सतीश कुमार और एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान की अगुवाई में आरोपी के घर को जमींदोज की कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
हत्या के आरोपी के घर पर चला प्रशासन का बुलडोजर
भिंड के मेहगांव में रविवार की दोपहर करीब 2 बजे कलेक्टर सतीश कुमार और एसपी शैलेन्द्र सिंह के नेतृत्व में प्रशासन का अमला हत्या के आरोपी के घर पहुंचे और आरोपी के बहुमंजिला घर को कुछ ही देर में जेसीबी से जमींदोज कर दिया। हत्या के आरोपी राधेश्याम सोनी उर्फ बाबूजी के घर को प्रशासन ने तोड़ा है बता दें कि दो दिन पहले राधेश्याम सोनी के तीनों बेटों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर एक परिवार पर हमला कर दिया था और परिवार के चार सदस्यों को गोली मारी थी जिनमें से एक आरोपी की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
ये थी घटना
मेहगांव कस्बे के सदर बाजार इलाके में दो दिन पहले शुक्रवार की दोपहर राधेश्याम सोनी व उसके तीनों बेटों ने अपने साथियों के साथ मिलकर पड़ोस में रहने वाले ओम गोस्वामी के परिवार पर जानलेवा हमला किया था। दिनदहाड़े आरोपियों ने गोस्वामी के परिवार पर गोलियां बरसाई थीं और जमकर आतंक मचाया था। आरोपियों ने चार लोगों को गोली मारी थी जिससे कि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी और बाकी तीन को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई थी। बताया जा रहा है कि हमले के दौरान आरोपियों ने सूरज नाम के एक युवक पर तेजा भी फेंका था जिससे सूरज बुरी तरह से झुलस गया था।
देखें वीडियो-
Published on:
27 Mar 2022 05:35 pm
बड़ी खबरें
View Allभिंड
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
