24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हत्या के आरोपी के घर पर चला प्रशासन का बुलडोजर, दो दिन पहले बरसाईं थीं गोलियां

मेहगांव में दो दिन पहले हुए गोलीकांड के आरोपी के घर चला प्रशासन का बुलडोजल....

2 min read
Google source verification
jcb.jpg

भिंड. मध्यप्रदेश में दहशतगर्दों और माफियाओं पर प्रशासन का बुलडोजर चलने का सिलसिला जारी है। ताजा मामला भिंड के मेहगांव का है जहां दो दिन पहले दिन दहाड़े हुए गोलीकांड की घटना के बाद अब हत्या के आरोपी के घर को प्रशासन ने रविवार को जमींदोज कर दिया। कलेक्टर सतीश कुमार और एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान की अगुवाई में आरोपी के घर को जमींदोज की कार्रवाई को अंजाम दिया गया।

हत्या के आरोपी के घर पर चला प्रशासन का बुलडोजर
भिंड के मेहगांव में रविवार की दोपहर करीब 2 बजे कलेक्टर सतीश कुमार और एसपी शैलेन्द्र सिंह के नेतृत्व में प्रशासन का अमला हत्या के आरोपी के घर पहुंचे और आरोपी के बहुमंजिला घर को कुछ ही देर में जेसीबी से जमींदोज कर दिया। हत्या के आरोपी राधेश्याम सोनी उर्फ बाबूजी के घर को प्रशासन ने तोड़ा है बता दें कि दो दिन पहले राधेश्याम सोनी के तीनों बेटों ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर एक परिवार पर हमला कर दिया था और परिवार के चार सदस्यों को गोली मारी थी जिनमें से एक आरोपी की इलाज के दौरान मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें- MP टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का पेपर लीक होने का दावा, युवक ने सीएम को ट्वीट कर की जांच की मांग

ये थी घटना
मेहगांव कस्बे के सदर बाजार इलाके में दो दिन पहले शुक्रवार की दोपहर राधेश्याम सोनी व उसके तीनों बेटों ने अपने साथियों के साथ मिलकर पड़ोस में रहने वाले ओम गोस्वामी के परिवार पर जानलेवा हमला किया था। दिनदहाड़े आरोपियों ने गोस्वामी के परिवार पर गोलियां बरसाई थीं और जमकर आतंक मचाया था। आरोपियों ने चार लोगों को गोली मारी थी जिससे कि एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी और बाकी तीन को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई थी। बताया जा रहा है कि हमले के दौरान आरोपियों ने सूरज नाम के एक युवक पर तेजा भी फेंका था जिससे सूरज बुरी तरह से झुलस गया था।

देखें वीडियो-