
MP Vidhan Sabha Election अटेर से दो बार भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर विधायक रह चुके मुन्ना सिंह भदौरिया ने मंगलवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया। हालांकि भदौरिया ने त्यागपत्र कोई ठोस कारण नहीं लिखा है, लेकिन माना जा रहा है कि वे टिकट (MP Vidhan Sabha Election) की दौड़ में थे और जन आशीर्वाद यात्रा सहित पार्टी के अन्य कार्यक्रमों में सक्रियता भी दिखाई थी। जब अटेर से भाजपा ने डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया को दोहराया तो मुन्ना सिंह निष्क्रिय होकर अपने लिए विकल्प तलाशने में जुट गए थे।
(MP Vidhan Sabha Election) अपने समर्थकों और शुभ चिंतकों से मंथन के बाद उन्होंने यह निर्णय लिया है। वे कई दिनों ने गांवों में जाकर अपने शुभचिंतकों के साथ बैठकें भी कर रहे हैं। पत्रिका ने इस संबंध में मुन्ना सिंह से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कहा कि अभी वे मीटिंग में हैं और इस विषय में बाद में बात करेंगे।
Published on:
18 Oct 2023 08:18 am
बड़ी खबरें
View Allभिंड
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
