
मध्यप्रदेश में आरोपियों के हौसले बुलंद हैं। भिंड जिले में शुक्रवार की सुबह बीजेपी नेता के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने इस घटना को सुबह-सुबह अंजाम दिया है।मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। बता दें कि जिसकी हत्या हुई है वो भिंड के बीजेपी विधायक के करीबी का बेटा है।
जानकारी के मुताबिक,यह घटना कोतवाली थाना के इटावा रोड की है। घटना सवा चार बजे की बताई जा रही है। बीजेपी नेता विनोद जैन का पन्ना पैलेस नाम से घर है। उनका बेटा प्रणाम घर की चौथी मंजिल पर सो रहा था।उसी वक्त उसके कमरे में कुछ लोग कमरे के अंदर घुस गए। उन्होंने प्रणाम को लगातार 6 गोलियां मारी।जिसकी वजह से लड़के की मौत हो गई। इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से चले गए। इस घटना के बारे में सबसे पहले पिता को लगी। जब वह सोकर उठे तो उन्हें घर की हालत देख शक हुआ।तो उन्होंने बेटे के रूम का दरवाजा खोलकर देखा तो बेटे की खून से लथपथ लाश बिस्तर पर पड़ी हुई थी।
घटना के वक्त घर में माता-पिता, भाई और बहन घर में ही मौजूद थे।लेकिन किसी भनक नहीं लगी की इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे दिया गया है। इसके बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बता दें कि,बीजेपी नेता विनोद जैन विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह के करीबी हैं।
Updated on:
08 Mar 2024 01:51 pm
Published on:
08 Mar 2024 01:50 pm
बड़ी खबरें
View Allभिंड
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
