
MP News :मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक पार्षद के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। पार्षद का आरोप है कि दबंगों ने उनके घर में घुसकर लाठी-डंडे से उनपर हमला किया है। इस पूरे घटनाक्रम की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं। है। बताया जा रहा है कि, दबंग लोग पार्षद की जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। जब पार्षद ने थाने में शिकायती आवेदन दिया तो दबंगों ने पार्षद के घर में घुसकर उनपर हमला कर दिया।
दरअसल, मामला भिंड जिले के गोरमी थाना इलाके का है। शहर के कृष्णकांत यादव वार्ड क्रमांक 14 के पार्षद की जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। पार्षद ने गोरमी थाने में जाकर दबंगों के खिलाफ आवेदन दिया। वहीं, पार्षद आवेदन देकर घर लौट रहे थे। इतने में दबंगों ने पार्षद को घर के बाहर ही उन्हें घेर लिया। आरोप लगाया गया है कि यहां दबंगों ने लाठी-डंडों से पार्षद पर हमल भी किया है। इस घटना की कुछ तस्वीरें पार्षद द्वारा ली गई हैं, जो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल होने लगी हैं।
मामले को लेकर पार्षद कृष्णकांत यादव का कहना है कि, जो दबंग लोग हैं उनके ऊपर पुलिस भी कार्रवाई नहीं कर रही है। आज हमारे घर पर आकर दबंगों ने हमारे साथ हाथापाई की है। गोरमी क्षेत्र में दबंगों के हौसले इतने बुलंद है कि संबंधित अधिकारी इनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं करना चाहते। अगर मुझे कुछ हो जाए तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। पार्षद ने गोरमी पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने अब तक दबंगों के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया।
Updated on:
03 Nov 2024 09:39 am
Published on:
03 Nov 2024 09:33 am
बड़ी खबरें
View Allभिंड
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
