10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

MP में दबंगों के हौसले बुलंद : पार्षद की जमीन पर कब्जे की कोशिश, घर में घुसकर लाठी-डंडो से पीटा

MP News : बताया जा रहा है कि, दबंग लोग पार्षद की जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। जब पार्षद ने थाने में शिकायती आवेदन दिया तो दबंगों ने पार्षद के घर में घुसकर उनपर हमला कर दिया।

2 min read
Google source verification
MP News

MP News :मध्य प्रदेश के भिंड जिले में एक पार्षद के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। पार्षद का आरोप है कि दबंगों ने उनके घर में घुसकर लाठी-डंडे से उनपर हमला किया है। इस पूरे घटनाक्रम की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं। है। बताया जा रहा है कि, दबंग लोग पार्षद की जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं। जब पार्षद ने थाने में शिकायती आवेदन दिया तो दबंगों ने पार्षद के घर में घुसकर उनपर हमला कर दिया।

दरअसल, मामला भिंड जिले के गोरमी थाना इलाके का है। शहर के कृष्णकांत यादव वार्ड क्रमांक 14 के पार्षद की जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा करने की कोशिश की जा रही है। पार्षद ने गोरमी थाने में जाकर दबंगों के खिलाफ आवेदन दिया। वहीं, पार्षद आवेदन देकर घर लौट रहे थे। इतने में दबंगों ने पार्षद को घर के बाहर ही उन्हें घेर लिया। आरोप लगाया गया है कि यहां दबंगों ने लाठी-डंडों से पार्षद पर हमल भी किया है। इस घटना की कुछ तस्वीरें पार्षद द्वारा ली गई हैं, जो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल होने लगी हैं।

यह भी पढ़ें- रास्ते पर लेट जाते हैं लोग, ऊपर से दड़दड़ाते हुए गुजर जाती हैं गाय, बेहद अजीब है ये परम्परा, देखें Video

पार्षद ने थाने में दिया शिकायती आवेदन

मामले को लेकर पार्षद कृष्णकांत यादव का कहना है कि, जो दबंग लोग हैं उनके ऊपर पुलिस भी कार्रवाई नहीं कर रही है। आज हमारे घर पर आकर दबंगों ने हमारे साथ हाथापाई की है। गोरमी क्षेत्र में दबंगों के हौसले इतने बुलंद है कि संबंधित अधिकारी इनके ऊपर कोई कार्रवाई नहीं करना चाहते। अगर मुझे कुछ हो जाए तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। पार्षद ने गोरमी पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने अब तक दबंगों के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया।