30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अतिक्रकण हटाने गए CMO से मारपीट : सफाईकर्मी बोले- FIR दर्ज न होने तक नहीं होगी शहर की सफाई

- अतिक्रमण हटाने गए CMO से मारपीट मामला- एक्शन में आए सफाईकर्मियों ने घेरा थाना- 'FIR दर्ज न होने तक नहीं करेंगे शहर में सफाई'- मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने भी सरकार को घेरा

3 min read
Google source verification
News

अतिक्रकण हटाने गए CMO से मारपीट : सफाईकर्मी बोले- FIR दर्ज न होने तक नहीं होगी शहर की सफाई

भिंड जिले के अंतर्गत आने वाले आलमपुर के लहार में प्रशासनिक अमले पर हमले का मामला सामने आया है। आरोप है कि, अतिक्रमण हटाने गई टीम के साथ साथ नगर पालिका के सीएमओ महेश पुरोहित के साथ लाठी - डंडों से मारपीट की गई है। इस दौरान स्थानीय लोगों द्वारा अतिक्रमण हटाने में इस्तेमाल किये जाने वाले जेसीबी में भी तोड़फोड़ की गई है। आरोप है कि, नगरपालिका अमले ने घर में महिलाओं के मौजूद रहते ही तोड़फोड़ शुरू कर दी थी। इससे लोग भड़क गए और सीएमओ समेत अन्य कर्मचारियों के साथ मारपीट कर दी।


इधर, मारपीट से आक्रोशित नगरपालिका अमले ने थाने में एफआईआर दर्ज कराने का प्रयास किया तो पुलिस आनाकानी करने लगी, इससे आक्रोशित नगरपालिका कर्मचारियों ने काम बंद कर थाने का घेराव शुरू कर दिया। थाना परिसर में धरने पर बैठते हुए ऐलान किया कि, जब तक मारपीट करने वालों के खिलाफ एफआईआर नहीं होगी, नगरपालिका के सफाई कर्मचारी काम नहीं करेंगे।

यह भी पढ़ें- CMO को भीड़ ने लाठियों से पीटा : अतिक्रमण हटाने गए अमले पर हमला, JCB भी तोड़ी, देखें वीडियो


FIR दर्ज न होने की नाराजगी

आपको बता दें कि, एसडीएम लहार आरए प्रजापति ने 15 अप्रेल 2023 को तहसीलदार को पत्र लिखकर अतिक्रमणकारी मोहनस्वरूप झा का अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई निर्देश दिए थे। कार्रवाई में मुख्य नगरपालिका अधिकारी समन्वय स्थापित करना था। नगरपालिका अमले के साथ जैसे ही तोड़फोड़ शुरू की तो लोग सड़कों पर उतर आए। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमरीश शर्मा गुड्डू भी मौके पर बंदूक ताने दिखाई दिए। हालांकि बाद में उन्होंने सफाई दी कि, वे गांव जा रहे थे, रास्ते में उपद्रव होता देख रुक गए। जिस व्यक्ति मोहनस्वरूप झा का मकान तोड़ा जा रहा था, वो भाजपा से संबंधित बताया गया है। मारपीट के की घटना के बाद सीएमओ महेश पुरोहित थाने में रिपोर्ट लिखाने गए, लेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं की। इससे आक्रोशित सफाई कर्मचारी थाना परिसर में ही धरने पर बैठ गए।


सामने आया मारपीट का वीडियो

आपको बता दें कि, ये मामला लहार थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले आलमपुर का है, जहां अतिक्रमण हटाने को लेकर स्थानीय लोगों और प्रशासनिक अमले के बीच बवाल हुआ है। इसी बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर चला जिसके बाद सोशल मीडिया पर स्थानीय लोगों द्वारा प्रशासनिक अमले के साथ मारपीट और जेसीबी में तोड़फोड़ करते हुए एक वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में स्थानीय लोग जेसीबी में लाठी डंडे से तोड़फोड़ करते दिखे। इस दौरान भीड़ सीएमओ को भी पीटती दिखाई दी। वीडियो में सीएमओ महेश पुरोहित जान बचाकर भागते हुए भी नजर आए।


विधायक बोले- भाजपा नेता ने प्रशासनिक अमले से की मारपीट

कार्रवाई को लेकर विधायक गोविंद सिंह ने बताया कि लहार में बीच बाजार में भाजपा नेता द्वारा दुकान बनाकर कब्जा किया गया था। पुलिस-प्रशासन के साथ नगर पालिका का अमला पहुंचा तो भाजपा नेता अमरीश शर्मा लाठी और बंदूक लेकर आ गए। मोहन झा ने भी कब्जा किया था। दोनों ने सीएमओ पर हमला कर दिया। उन्होंने तहसीलदार की गाड़ी भी तोड़ दी। विधायक ने कहा कि, एक तरफ सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाने की बात करते हैं, और भाजपा के ही कार्यकर्ता लाठी लेकर शासकीय कर्मचारियों पर हमला कर रहे हैं। अमरीश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का संरक्षण है। कोई भी सीएमओ द्वारा लिखाया जा रहा केस दर्ज नहीं करेगा। क्योंकि उन्हें डर है कि कल उन्हें हटा दिया जाएगा। बता दें कि, अमरीश शर्मा पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।


भाजपा नेता अम्बरीश ने आरोपों को बताया निराधार

भाजपा नेता अम्बरीश शर्मा ने सभी आरोपों को झूठा बताया है। उनका कहना है कि शासन ने मुझे बंदूक दी है। बंदूक मेरे पास आत्मरक्षा के लिए हमेशा रहती है। सुबह भी मैं अपने घर जा रहा था, रास्ते में भीड़ देखी तो रुक गया। देखा तो वहां मकान तोड़े जा रहे थे। लोगों के पास परमिशन होने के बावजूद कार्रवाई की जा रही थी। मैंने उनको मना भी किया, लेकिन उन लोगों ने मेरी नहीं सुनी। लोगों के साथ अत्याचार हो रहा था, इसलिए मैं रुक गया।

यह भी पढ़ें- लॉ एंड आर्डर पर नेता प्रतिपक्ष के सवाल : बोले- CM कानून व्यवस्था पर बैठक कर रहे, तभी CMO पर हुआ हमला


नेता प्रतिपक्ष का CM को लेटर, भाजपा पदाधिकारी पर आरोप

लहार में नगर पालिका CMO से मारपीट और तहसीलदार की गाड़ी तोड़ने के मामले में नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेटर लिखा है। उन्होंने आरोपियों पर कड़ा एक्शन लेने की मांग की। नेता प्रतिपक्ष ने लिखा- मोहन झा के अतिक्रमण को हटाया जा रहा था, तभी भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमरीश शर्मा बंदूक लेकर अपने साथियों के साथ पहुंचे। अतिक्रमण हटाने में बाधा डाली। अधिकारी से मारपीट की।