13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेत में गाय घुसने की मामूली पर शुरु हुआ विवाद, बन गया दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, फायरिंग में 4 घायल

यहां मामूली बात पर शुरु हुई नोक-झोक ने देखते ही देखते दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष का रूप धारण कर लिया।

2 min read
Google source verification
News

खेत में गाय घुसने की मामूली पर शुरु हुआ विवाद, बन गया दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, फायरिंग में 4 घायल

मध्य प्रदेश के चंबल में सरकार और पुलिस प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद बात बात फायरिंग की घटनाएं होना आम सी बात बनी हुई है। फिर भले ही वो कोई खुशी का मौका हो या फिर छोटी मोटी नोक झोंक, यहां छोटी - छोटी बातों पर गोली चलना आम सी बात है। आलम ये है कि, यहां के अपराधियों के हौसलों के सामने कई बार पुलिसिया व्यवस्थाएं तक पस्त नजर आती हैं। ताजा माला चंबल संभाग के ही एक जिले भिंड से सामने आया है, जहां मामूली बात पर शुरु हुई नोक-झोक ने देखते ही देखते दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष का रूप धारण कर लिया।

आपको बता दें कि, ये मामला भिंड जिले के अंतर्गत आने वाले गोहद थाना इलाके के पिपरौली गांव से सामने आया है। यहां गलती से एक खेत में गाय के घुस जाने पर शुरु हुई मामूली नोकझोक ने देखते ही देखते दो पक्षों के बीच जानलेवा विवाद का रूप ले लिया। एक जानवर की गलती से शुरु हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों गुटों के बीच फायरिंग शुरु हो गई। इस गोलीबारी में दोनों पक्षों से एक लड़की समेत चार लोग घायल हुए हैं। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल, घायलों का इलाज शुरु कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- नई शराब नीति में सुझाव को लेकर शिवराज से मिलने पहुंची उमा भारती, फिर ट्वीट कर कही बड़ी बात


घायलों को ग्वालियर रेफर किया गया

इस विवाद में विमलेश पिता मंगल परिहार उम्र 16 साल, कालू पिता राकेश परिहार उम्र 16 साल, रामू पिता राम सिया परिहार उम्र 18 साल और आकाश पिता राम सिया उम्र 22 साल घायल हुए हैं। जिसमें से रामू परिहार को प्राथमिक उपचार के बाद ग्वालियर रेफर कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें- पंचायत सचिव का अजब कारनामा : ट्रांसफर के बाद भी बना दिया फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र, ऐसे खुली पोल

13 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे लैब टेक्नीशियन, देखें वीडियो