
cruel father: मध्यप्रदेश के भिंड में एक बेरहम पिता (cruel father) ने अपने बेटे की आंखें फोड़ने की कोशिश की। मामूली सी बात पर पिता इस कदर गुस्साया कि पहले तो 10 साल के बेटे की बेरहमी से पिटाई की और फिर अपनी दोनों उंगलियां बेटे की आंखों में डालकर उसकी आंखें फोड़ने की कोशिश की। घायल हालत में मां बेटे को अस्पताल लेकर पहुंची थी जहां बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे ग्वालियर रेफर कर दिया।
घटना शहर के चतुर्वेदी नगर की है जहां रहने वाले दीपक श्रीवास नाम के शख्स ने मंगलवार की सुबह अपने 10 साल के बेटे के साथ क्रूरता की। बच्चे की मां के मुताबिक बेटा 5वीं क्लास में पढ़ता है। मंगलवार की सुबह पति दीपक किसी बात पर नाराज हो गया और बेटे को बेरहमी से पीटने लगा फिर उसने बच्चे की आंखें फोड़ने की कोशिश की और उसकी आंखों में अपनी दोनों उंगलियां डाल दीं। बच्चे के चेहरे पर मुक्के मारे जिससे बच्चा बेसुध हो गया।
बेटे को जैसे ही मां ने बेसुध देखा तो वो तुरंत उसे भिंड अस्पताल लेकर पहुंची जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर होने पर उसे ग्वालियर रेफर कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार बच्चे की आंखों में गंभीर चोट आई है, जिससे उसे ठीक से दिखाई नहीं दे रहा है। गंभीर हालत में उसे ग्वालियर रेफर किया गया है। वहीं मां ने अपने पति के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज की है। बताया जा रहा है कि बच्चे का पिता दीपक श्रीवास मानसिक रूप से बीमार है।
Published on:
16 Apr 2025 05:51 pm
बड़ी खबरें
View Allभिंड
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
