6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बनियान से दबाया 3 महीने की मासूम बेटी का गला, मां से बोला- मरने दो इसे..जानिए पूरा मामला

बच्ची को गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंची मां...एसपी को बताई पूरी घटना...आरोपी पिता की तलाश में जुटी पुलिस..

2 min read
Google source verification
daughter.jpg

भिंड. मध्य प्रदेश के भिंड में एक दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी ही मासूम बेटी की हत्या करने की कोशिश की। हालांकि पिता अपने मंसूबों में कामयाब हो पाता इससे पहले ही मां पहुंच गई और बेटी को पिता से बचाकर अस्पताल पहुंचाया। जहां बच्ची का इलाज किया जा रहा है। वहीं वारदात के बाद से आरोपी पिता फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। मासूम की मां ने बताया कि बेटे की चाह में उसकी बेटी की हत्या करने की कोशिश की गई।

ये भी पढ़ें- ईश्वर की मर्जी के आगे सोनू सूद भी हुए बेबस, नहीं बचाई जा सकी सार्थक की जान

बेटे की चाह में घोंटा बेटी का गला, इलाज जारी
चंबल अंचल में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान से जागरुकता तो आई है लेकिन अभी भी कई जगह ऐसी हैं जहां लोग बेटे की चाहत में बेटियों की जान लेने से पीछे नहीं हटते। ताजा मामला भिंड जिले के भारौली गांव का है जहां रहने वाले नाहर सिंह के यहां तीन महीने पहले बेटी का जन्म हुआ। लेकिन पिता और परिवार को बेटा चाहिए था लिहाजा वो बेटी को अपना नहीं पाए और हद तो तब होई गई जब नाहर सिंह ने अपनी मासूम बेटी की जान लेने की कोशिश की। नाहर सिंह ने बनियान से मासूम का गला दबा दिया और जब बेटी के रोने की आवाज सुन मासूम की मां भागती हुई मौके पर पहुंची तो उससे कहा कि मरने दो इसे। मासूम को लेकर मां अस्पताल पहुंची जहां उसका इलाज किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- अजब प्रेम की गजब कहानी..दो परिवार उजड़े और एक परिवार बसा, जानिए पूरा मामला

एसपी को बताई पति की करतूत
मासूम बच्ची को गला दबाकर मारने की कोशिश किए जाने की खबर जैसे ही चाइल्ड लाइन की टीम को लगी तो वो तुरंत अस्पताल पहुंची और मासूम की मां से बात की। मासूम की मां को टीम के सदस्य एसपी के पास ले गए जहां उसने एसपी को पूरी घटना बताई। मां ने बताया कि वो रोजाना की तरह घर पर काम कर रही थी तभी बच्ची की रोने की आवाज सुनाई दी। जब वो अंदर पहुंची तो बच्ची के मुंह से झाग निकल रहा था और पास ही एक बनियान पड़ी थी, मासूम के गले पर निशान भी था। घर के सभी सदस्य वहीं पर बैठे हुए थे और जब उसने पति से बच्ची को डॉक्टर के पास ले जाने के लिए कहा तो पति ने उससे कहा कि इसे मरने दो। घटना के बाद से आरोपी पति फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।

देखें वीडियो- एक तरफा मोहब्बत में युवती पर किया एसिड अटैक